बहुत सारे लोगों को दूसरे देशों में घूमना तो बहुत पसंद होता है लेकिन वह वीजा और अन्य कागजी फॉर्मेलिटी की वजह से बहुत झिझकते हैं. ऐसी स्थिति में अगर कोई देश वीजा मुक्त ट्रैवल की अनुमति दे देते हैं तो यह पर्यटकों के लिए काफी आसान हो जाता है. आपको जान कर खुशी होगी की भारतीय ट्रैवलर्स के लिए भी बहुत सारे देशों ने साल के अंत में वीजा मुक्त एंट्री की अनुमति दी है. तो अब आप को केवल अपने बैग पैक करके प्लानिंग करनी है. बाकी सारी फॉर्मेलिटी की चिंता करने की अब आपको जरूरत नहीं है. आइए जानते हैं भारतीय पर्यटक किन किन देशों में वीजा फ्री एंट्री का लुत्फ उठा सकते हैं.
भूटान : भूटान देश भारत से ही सटा हुआ है और भारत का पड़ोसी देश है. इस देश में जाने के लिए आपको किसी वीजा की जरूरत नहीं है. हालांकि आपको इस देश में प्रवेश करने के लिए एंट्री परमिट की जरूरत होती है. यह आपको बॉर्डर एंट्री पॉइंट पर प्राप्त हो जाता है. यह परमिट 7 दिनों तक के लिए वैध रहता है.
फिजी : अगर आप को बीच पर जाना पसंद है और एक आइलैंड देश में जाना चाहते हैं तो फिजी आपके लिए बेस्ट रहने वाला है. यहां पर आप काफी खूबसूरत बीच, कोरल रिफ आदि के दर्शन कर सकते हैं. अगर नेचर लवर हैं तो यह देश आपके लिए बेस्ट है. भारत के नागरिकों के लिए इस देश में प्रवेश लेने के लिए वीजा की जरूरत नहीं है. आप यहां एयरपोर्ट पर वीजा ऑन अराइवल ले सकते हैं.