आज के दौर में ब्राइडल मेकअप हो या किसी फिल्मी हस्ती का मेकअप, फैशन वर्ल्ड हो या फिर इंटरटेनमैंट इंडस्ट्री, मेकअप को ले कर नित्य नए प्रयोग किए जा रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि दूल्हादुलहन, मौडल, फिल्म स्टार सभी को कैमरा फेस करना होता है. कैमरा किसी को बख्शता नहीं. चेहरे का छोटे से छोटा पैच, सलवट, लकीर सब कुछ कैमरे में मुखर हो कर दिखाई देता है. इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि मेकअप बहुत ही उम्दा किया गया हो, ताकि कैमरे के सामने, जिस की तसवीर परदे पर आने वाली हो या फोटोग्राफ के रूप में, वह एकदम सजीव और आकर्षक लगे. इस बात की पुष्टि पैनाश 2011 में नई दिल्ली में हुई एक संगोष्ठी में नीदरलैंड के अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त मेकअप आर्टिस्ट रान रोमेन ने की. उन्होंने कहा कि मेकअप का अभिप्राय होता है सुंदरता में निखार लाना, उसे अप करना.

भारत में तो गोरी, काली, श्याम वर्ण व गेहुएं रंग की धब्बेदार, फीकी, सूखी कई प्रकार की त्वचा मिलती है. ऐसे में नई तकनीक एयर ब्रश से स्प्रिंकल विधि से किया गया मेकअप वाकई दुलहन को एक विशिष्ट लुक प्रदान करने में सहायक होता है.

मेकअप की तकनीक

शादी के दिन हर दुलहन एक आदर्श लुक की तलाश में नजर आती है. ऐसे में एयर ब्रश से किया गया मेकअप इनचांटेड ज्वैल लुक देने में ट्रैंड सैटर बन जाता है. पारंपरिक विधि से किए गए मेकअप के विपरीत एयर ब्रश की मेकअप की विधि अत्यंत नवीनतम और श्रेष्ठ है. इस में चेहरे पर एयर ब्रश द्वारा एक मिस्ट स्प्रे हो जाता है, ताकि चेहरे पर किया गया फाउंडेशन, पाउडर का मेकअप एकदम ईवेन यानी बराबर रहे और देर तक टिका रहे. मेकअप की तकनीक की बाबत बात करते हुए कुछ टिप्स दिए गए, जिस में सर्वप्रथम था मेकअप करने से पूर्व एक कागज पर चेहरे की फिगर ड्रा कर के उस पर मेकअप कर के देखा जाए कि आप के चेहरे पर यह मेकअप कैसा दिखेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...