उत्तराखण्ड को प्रकृति ने बड़ी शिद्दत से संवारा है. यहां कुदरत के करिश्मों का अंबार है. जिधर नजर डालो वहां हरियाली और खूबसूरत वादियां ही नजर आते हैं. उत्तराखण्ड के पौडी जिले में स्थित ऐसी ही एक सुन्दर जगह है लैंसडाउन. समुद्री तल से 1706 मीटर की ऊंचाई पर बसे लैंसडाउन में सेना की छावनी भी है. चारों तरफ पहली हरियाली आपको एक अलग ही एहसास दिलाएगी. 1887 में, भारत के वाइसरॉय रहे लोर्ड लैंसडाउन ने इस हिल स्टेशन की खोज की थी. इस जगह को पहाड़ों को काटकर बसाया गया था. लैंसडाउन का वास्तविक नाम कालूडांडा था.
बलूत और देवदार के जंगलों से घिरा यह हिल स्टेशन सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है. साथ ही, यह पर्यावरणीय पर्यटन के लिए भी उत्तम स्थान है.
कहां घूमें?
प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर लैंसडाउन में देखने के लिए काफी कुछ है.
टिप एन टॉप
टिप एन टॉप को टीफिन टॉप भा कहा जाता है. अगर आप प्रकृति की खूबसूरती का आनंद लेना चाहती हैं तो आपको यहां जरूर जाना चाहिए. आप यहां से बर्फीली चोटीयों का मनोरम दृश्य देख सकती हैं. दूर-दूर तक फैले पर्वतों और उनके बीच बसे छोटे-छोटे गांवों यहां से देके जा सकते हैं.
गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल युद्ध स्मारक
गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट युद्ध स्मारक और गढवाली मैस यहां के लोकप्रिय पर्यटक स्थल है. गढवाल राइफल्स रेजिमेंटल युद्ध स्मारक का निर्माण 11 नवंबर 1923 में, भारत के पूर्व कमांडर इन चीफ, ट्रेंट के लोर्ड लोरींस्न ने करवाया था. 1888 में, अंग्रेजों द्वारा बनाई गई गढ़वाली मैस लैंसडाउन की प्राचीन इमारत है. जो आज, एशिया के प्रमुख संग्रहालयों में से एक है.