Goa Trip 2025: कभी ऐसा समय था जब गोवा में लोग केवल समुद्र, प्राचीन धरोहरों को देखने, मादक पदार्थों का सेवन करने और पार्टी मनाने जाते थे, लेकिन आज के परिवेश में युवाओं ने गोवा टूरिज्म में अपना एक अलग ऐंगल विकसित कर लिया है और वह है ऐडवेंचर्स टूरिज्म, जिस में कायाकिंग, जंपिंग, काइट सर्फिंग, बनाना राइड्स, स्नोर्केलिंग, पैरासेलिंग, पैराग्लाइडिंग, स्कूबा डाइविंग आदि कई साहसिक खेलों का मजा वहां वे लेना पसंद कर रहे हैं. गोवा में कराई जाने वाली ये ऐक्टिविटीज आज पर्यटकों और ऐडवेंचर प्रेमियों को सब से ज्यादा आकर्षित कर रही हैं.

आज गोवा को ऐडवेंचर ऐक्टिविटीज के लिए सब से खूबसूरत जगहों में से एक माना जा रहा है. वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 के दिसंबर महीने में न्यू ईयर पर गोवा आने वाले घरेलू पर्यटकों की संख्या में रिकौर्ड 27% की वृद्धि हुई है.

जानकारी के अनुसार साल 2023 की तुलना में दिसंबर, 2024 में गोवा ने ₹75.51 करोड़ से अधिक राजस्व अर्जित किया, जो आज तक सब से अधिक है.

गोवा ट्रिप को रोमांचक और मजेदार बनाना चाहते हैं, तो गोवा की इन ऐक्टिविटीज में खुद को शामिल करना जरूरी है, लेकिन इन साहसिक खेलों के लिए कुछ नियमों को जान लेना आवशक है.

गोवा टूरिज्म डेवलपमैंट कोरपोरेशन यानि जीटीडीसी इस दिशा में कई ऐडवेंचर्स स्पोर्ट्स को इस दिशा
में आयोजन कराती है, जो सुरक्षित और रोमांचक होता है. आइए, जानते हैं कुछ ऐसी ही खेलों के बारे में, जिन का क्रेज आजकल गोवा में खूब है :

बंजी जंपिंग

नौर्थ गोवा के माएम लेक में बंजी जंपिंग बहुत पौपुलर है। यहां आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे इंटरनैशनल सुरक्षा पैमाने को मानते हुए पर्यटकों को इस स्पोर्ट्स से परिचय करवाया जाता है. इस की देखरेख ऐक्स आर्मी औफिसर करते हैं, जो इंटरनैशनल सर्टिफाइड जंप मास्टर होने के साथसाथ डिसिप्लीन, रियलियबिलिटी और सुरक्षित खेलों को करवाने में माहिर हैं. उन्होंने वर्ष 2010 से आजतक तकरीबन 1,50,000 जंप्स करवाए हैं, जिस का आनंद पर्यटकों ने लिया है. इस में 12 से 45 की उम्र के 40 से 110 किलोग्राम वाले सभी व्यक्ति भाग ले सकते हैं, लेकिन हाई ब्लड प्रेशर, फ्रैक्चर या सर्जरी से गुजरे लोग, बैक इशू, न्यूरोलौजिकल डिसऔर्डर, प्रैगनेंट महिला आदि को अवौइड करने की जरूरत होती है.

स्कूबा डाइविंग

गोवा के नीले गहरे पानी में समुद्री वर्ल्ड के बारे में जानने का यह अनुभव पर्यटकों के लिए बेहद खास होता है. यहां स्कूबा डाइविंग की मदद से आप कोरल रिफ्स और सीवीड सुंदर प्रवाल भित्तियों और समुद्री शैवाल को ऐक्सप्लोर कर सकते हैं. इस के अलावा यहां की स्वच्छ पानी में रंगीन मछलियां यादगार बन जाती हैं. यहां आप के साथ ट्रेनर्स भी होते हैं, जो आप के साथसाथ चलते हैं.

इस ऐक्टिविटी में बौडी गियर और सांस लेने के उपकरण भी दिए जाते हैं. स्कूबा डाइविंग की फीस ₹2,999 के साथ जीएसटी भी शामिल होती है. गोवा में आप ग्रैंड आइलैंड और पिजन आइलैंड पर ये ऐक्टिविटीज कर सकते हैं. इस का आनंद बीगिनर्स और ऐक्सपीरिएंस डाइवर्स सभी ले सकते हैं. 5 से 10 साल के बच्चे और मैडिकली स्वस्थ न होने वाले पर्यटक फ्री में बोट ट्रिप पर जा सकते हैं. डाइविंग से पहले सभी पर्यटकों की मैडिकल चेक की जाती है और सर्टिफाइड इंस्ट्रक्टर के द्वारा एक ब्रीफ सेशन भी दिया जाता है. डाइविंग से पहले सारे सैफ्टी मेजर्स को फौलो किए जाते हैं, मसलन डाइव गियर, वेटसूट्स इत्यादि.

कोंकण ऐक्सप्लोरर्स

यह एक कस्टमाइज्ड प्राइवेट बोट ट्रिप है, जो छोटे ग्रुप के लिए आयोजन किया जाता है. इस ट्रिप से पर्यटक को गोवा की वाटरवेज को शांतिपूर्ण और रोमांचक तरीके से अनुभव करने का मौका मिलता है, जो उन्हे रिलैक्स कराती है. इस दौरान उन्हें गोवा की मनमोहक समुद्री दृश्य का आनंद लेने के साथसाथ हिडेन आइलैंड और मैनग्रोव को देखने का भी अवसर मिलता है. इस ट्रिप पर जाने वाले पर्यटकों को सुरक्षा के लिए एक प्रशिक्षित गोताखोर, जैकेट और वेल मेंटेंड बोट दिए जाते हैं.

पैरामोटरिंग

यह एक रोमांचक अनुभव है, जो पर्यटकों को साहसिक उड़ान भरने और खूबसूरत हवाई दृश्य का आनंद लेने की दिशा में एक रोमांचक खेल है.

पैरामोटरिंग के जरीए दुनिया को एक ऐसे तरीके से देखा जा सकता है, जिस की कल्पना भी नहीं की जा सकती. यह स्पोर्ट अक्तूबर से जून तक ही कराया जाता है, जो दोपहर 1 बजे से सूर्य के डूबने तक होता है. इस से गोवा की सुंदर लैंडस्केप देखने का मौका मिलता है. इसे देखने में डर लगता है, लेकिन इस का मजा बहुत अलग होता है। इस की उड़ान 6 से 10 मिनट तक होती है, जो 5 से 90 साल तक के व्यक्तियों के लिए ओपन है. इस का वेट लिमिट 100 किलोग्राम तक है. इस ऐडवेंचर का आनंद लेने का खर्चा ₹4,720 है. इस की सुरक्षा का पैमाना काफी मजबूत होता है और इसे करवाने वाले सर्टिफाइड पायलट होते हैं, जो इस स्पोर्ट्स की सारी जानकारी इस खेल से पहले पर्यटकों को दे देते हैं ताकि पर्यटक के लिए यह खेल सुरक्षित और मजेदार हो.

वाटर स्कीइंग

यह खेल जितना देखने में खतरनाक लगता है, उतना ही मजेदार भी होता है. इस ऐक्टिविटी में एक रस्सी को स्की से और दूसरे छोर को तेज दौड़ती स्पीडबोट से बांध दिया जाता है. जब बोट दौड़ती है, तो इस में व्यक्ति रस्सी को पकड़ कर पानी में संतुलन बनाने की कोशिश करता है. इस खेल को 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे नहीं कर सकते और इस की फीस की शुरुआत ₹500 से ₹1,200 के बीच होती है. बागा बीच, मजोरदा बीच और मोबोर बीच पर करवाया जाता है.

जेट स्की

जेट स्की खेल को आप ने हौलीवुड या बौलीवुड फिल्मों में ऐक्टर ऐक्ट्रैस द्वारा करते हुए बहुत देखा होगा। लेकिन इस ऐक्टिविटी का मजा आप गोवा में ले सकते हैं. जेट स्की पर्यटकों द्वारा सब से ज्यादा पसंद की आने वाली स्पोर्ट है, जिस में हाई स्पीड में जेट स्की पानी की लहरों के अनुसार उठती और बढ़ती है.

जेट स्की की तेज स्पीड चलाने और पीछे बैठने वाले, दोनों व्यक्तियों को भिगो कर तरोताजा कर देती है. अगर आप इस खेल में नए हैं, तो आप ट्रेनर के साथ इसे चला सकते हैं. जेट स्की सवारी कैंडोलिम बीच, बागा बीच और वागाटोर बीच पर करवाई जाती है. इस खेल की फीस की शुरुआत यहां ₹500 से शुरू होती है.

बनाना राइड

बनाना राइड गोवा में करवाई जाने वाली एक बहुत ही मजेदार ऐडवेंचर ऐक्टिविटी है. इस में आप एक केले के आकर की नाव में बैठ कर तेज गति पर पानी के ऊपर ग्लाइडिंग करते हैं. इस खेल में 7 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं जा सकते हैं. गोवा में कैंडोलिम बीच, बागा बीच,अंजुना बीच और अगोंडा बीच में बनाना राइड करवाई जाती है. इस राइड में एक बारी में 6 लोग एकसाथ सवार हो सकते हैं. 4 लोगों के एक समूह में ₹1,400 देने पड़ते हैं.

व्हाइट वाटर राफ्टिंग

व्हाइट वाटर राफ्टिंग गोवा में वालपोई के निकट महादायी नदी यानि मांडवी नदी पर जून से सितंबर तक किया जाता है. इस के सेशन दिन में 2 बार, सुबह 10 बजे और 3 बजे किया जाता है। इस की ऐडवांस बुकिंग भी होती है. इस खेल में सुरक्षा पर पूरा ध्यान दिया जाता है. 12 साल से ऊपर के बच्चे इस में भाग ले सकते हैं। इस खेल का प्रति व्यक्ति शुल्क ₹1,800 है. अगर आपने ऐडवांस में बुकिंग कर लिया है और जा नहीं पा रहे हैं तो ट्रिप से 48 घंटे से पहले कैंसिल करने पर 50% पैसे आप को रिफंड मिलते हैं. यह एक मजेदार खेल है, जिस का आनंद बहुत अलग होता है. सुरक्षा के लिए सर्टिफाइड गाइड के साथसाथ लाइफ जैकिट और हेलमेट भी मिलता है.

विंड सर्फिंग

गोवा जा कर ऐडवेंचर को पूरा करने की दिशा में विंड सर्फिंग भी साहसिक खेलों में से एक है. इस खेल में पानी में सर्फबोर्ड पर अपना संतुलन बनाना पड़ता है.

सुन कर आप को ये खेल बेहद आसान लग रहे हों, लेकिन करने में उतना ही मुश्किल होता है. कलंगुट बीच, वागाटोर बीच, कोलवा बीच, मीरामार बीच, डोना पाउला बीच पर विंडसर्फिंग बेहद फेमस ऐक्टिविटी है. यहां फीस की शुरुआत ₹400 से ₹800 के बीच है.

गोवा में कयाकिंग

गोवा में दोस्तों के साथ कयाकिंग करने का जो मजा है, वह शायद ही आप को किसी और ऐक्टिविटी में नहीं आता. कयाकिंग में एक खास तरीके से डिजाइन की गई नाव पर बैठना पड़ता है, जो आप को आसपास के खूबसूरत नजारों के बीच ले जाती है. गोवा में कयाकिंग देसी और विदेशी दोनों पर्यटकों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है. गोवा की यह राइड आप को प्रकृति के बेहद करीब ले जाती है. गोवा में जुअरी, मंडोवी नदी और साल बैकवाटर इस खेल के लिए फैमस है. कयाकिंग की फीस ₹1,600 से ₹3,200 के बीच है.

इस प्रकार अगर आप घूमने गोवा जा रहे हैं और ऐडवेंचर के शौकीन हैं, तो सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करते हुए ही वहां की ऐक्टिविटीज को करें और गोवा के मनोरम दृश्य का आनंद उठाएं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...