पानी के बरसते ही गर्मी की तपिश से जैसे ही राहत मिली तो घूमने की शौकीन हर दिल अजीज राजी ने अपने कुछ फ्रेंड्स के साथ मांडू घूमने का प्लान बना डाला. नियत दिन पर 10 मेम्बर्स का ग्रुप अपनी अपनी गाड़ी से निकल पड़ा पर मांडू पहुंचने से पहले ही राजी की कार खराब हो गयी जिसे सही करवाने में लगभग आधा दिन निकल गया. राजी की इस लापरवाही से पूरे ग्रुप का ही मजा खराब हो गया सब मन ही मन राजी को कोस रहे थे.

बारिश में हर तरफ मौसम बड़ा सुहावना होता है, चारों तरफ हरियाली और वाटरफौल्स मन को मोह लेते हैं और मन घूमने को करने लगता है इसीलिए इस मौसम को पिकनिक आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. अक्सर लोग फैमिली और फ्रेंड्स के साथ पिकनिक मनाने का प्लान करते हैं परन्तु जरा सी लापरवाही से पूरी पिकनिक का मजा बिगड़ जाता है. पिकनिक पर जाने से पहले निम्न बातों का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है-

1-वाहन है सबसे जरूरी

आप जिस भी वाहन से जाना चाहते हैं जाने से पहले उसकी हवा, पेट्रोल और फ्रंट ग्लास से पानी हटाने वाले वाइपर की चेकिंग अवश्य करवाएं ताकि रास्ते में पानी बरसने पर भी आपको किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े.

2-जगह का हो सही चुनाव

अपने परिवार के सदस्यों की रुचि और उम्र के अनुसार जगह का चुनाव करें मसलन यदि परिवार में बुजुर्ग और छोटे बच्चे हैं तो पहाड़ी और ऊंचाई वाले स्थान पर जाने से बचें, जगह ऐसी होना चाहिए जहां आप आसानी से पहुंच जाएं.

3- सही फुटवियर का चयन

चूंकि बारिश में चारों तरफ कीचड़ और मिट्टी हो जाती है इसलिए खुली चप्पल या सैंडल के स्थान पर वाटर प्रूफ जूतों का ही प्रयोग करें. बाजार में आजकल विभिन्न ब्रांड के मानसून फ़्रेंडली चप्पल और शूज उपलब्ध हैं आप उनका प्रयोग भी कर सकते हैं.

4-क्रीम और दवाइयां भी हैं खास

बारिश में भांति भांति के कीट पतंगे चारों तरफ हो जाते हैं इनसे बचाव के लिए ओडोमास जैसे ब्रांड की कोई क्रीम अपने साथ अवश्य रखें और खुले स्थान पर बैठने से पहले इसे अपने शरीर पर एप्लाई कर लें.
कुछ लोगों को तेज धूप, गर्मी, उमस अथवा घुमावदार जगहों पर चक्कर और उल्टी की समस्या होने लगती है इसलिए दवाइयां अपने साथ रखें और इन जगहों पर जाने से पहले खा लें.

5-रेनकोट और छाता

इन दिनों पानी कभी भी बरस सकता है इसलिए किसी भी जगह पर जाने से पहले रेनकोट और छाता अपने साथ अवश्य रखें. आजकल बाजार में वाटर रजिस्टेंस पोंचू भी उपलब्ध हैं ये साइज में छोटे होते हैं, दिखने में फैशनेबल और शरीर के ऊपरी हिस्से को ढकने में भी कारगर होते हैं.

6-ड्रायबैग

आपका बैग भले ही कितना भी वाटरप्रूफ हो परन्तु फिर भी आप एक प्लास्टिक और जिप्लौक बैग अपने साथ अवश्य लेकर जाएं. प्लास्टिक बैग आपके गीले कपड़े और जिप लौक बैग आपके मोबाइल को रखने के काम आएगा. यदि आप लेपटॉप भी अपने साथ लेकर जा रहे हैं तो इसके लिए भी अलग से एक प्लास्टिक बैग लेकर जाएं.

7-कपड़े और तौलिया

मानसून की बारिश आपको कभी भी भिगो सकती है इस बात को ध्यान में रखते हुए 1 अतिरिक्त जोड़ी पहनने वाले कपड़ो की लेकर जाएं.

इस मौसम में फर वाली मोटी टॉवेल के स्थान पर पतली टॉवेल या गमछे को अपने साथ लेकर जाएं ताकि बारिश में भीगने पर भी ये जल्दी सूख जाए.

8-पौली बैग्स और डिस्पोजल

पिकनिक पर जाते समय खाने पीने के लिए डिस्पोजल ग्लास और प्लेट्स का ही प्रयोग करें. साथ ही पिकनिक वाले स्थल पर जरा भी गंदगी आप न करें इस बात को ध्यान में रखते हुए कचरे को रखने के लिए एक अतिरिक्त कचरा बैग को अपने साथ लेकर जाएं.

9-स्टूल और न्यूज पेपर

आजकल बाजार में भांति भांति के फोल्डिंग स्टूल्स एवेलेबल हैं ये जरा भी जगह नहीं घेरते और मिनटों में इन्हें कहीं पर भी खोलकर प्रयोग किया जा सकता है पिकनिक के लिए ये बहुत उपयुक्त होते हैं.
बैठने के लिए प्लास्टिक की चटाई लेकर जाएं और यदि आप चादर लेकर जा रहे हैं तो 5-6 न्यूज पेपर्स को पहले जमीन पर बिछा दें फिर ऊपर से चादर बिछा दें इससे आपकी चादर गन्दी नहीं होगी.

10-स्नैक्स

रेडीमेड स्नैक्स के बड़े एक पैकेट के स्थान पर छोटे छोटे ज्यादा पैकेट अपने साथ लेकर जाएं क्योंकि बारिश में एक बार खुल जाने पर पूरी खाद्य सामग्री नमी युक्त हो जाती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...