पानी के बरसते ही गर्मी की तपिश से जैसे ही राहत मिली तो घूमने की शौकीन हर दिल अजीज राजी ने अपने कुछ फ्रेंड्स के साथ मांडू घूमने का प्लान बना डाला. नियत दिन पर 10 मेम्बर्स का ग्रुप अपनी अपनी गाड़ी से निकल पड़ा पर मांडू पहुंचने से पहले ही राजी की कार खराब हो गयी जिसे सही करवाने में लगभग आधा दिन निकल गया. राजी की इस लापरवाही से पूरे ग्रुप का ही मजा खराब हो गया सब मन ही मन राजी को कोस रहे थे.

बारिश में हर तरफ मौसम बड़ा सुहावना होता है, चारों तरफ हरियाली और वाटरफौल्स मन को मोह लेते हैं और मन घूमने को करने लगता है इसीलिए इस मौसम को पिकनिक आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. अक्सर लोग फैमिली और फ्रेंड्स के साथ पिकनिक मनाने का प्लान करते हैं परन्तु जरा सी लापरवाही से पूरी पिकनिक का मजा बिगड़ जाता है. पिकनिक पर जाने से पहले निम्न बातों का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है-

1-वाहन है सबसे जरूरी

आप जिस भी वाहन से जाना चाहते हैं जाने से पहले उसकी हवा, पेट्रोल और फ्रंट ग्लास से पानी हटाने वाले वाइपर की चेकिंग अवश्य करवाएं ताकि रास्ते में पानी बरसने पर भी आपको किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े.

2-जगह का हो सही चुनाव

अपने परिवार के सदस्यों की रुचि और उम्र के अनुसार जगह का चुनाव करें मसलन यदि परिवार में बुजुर्ग और छोटे बच्चे हैं तो पहाड़ी और ऊंचाई वाले स्थान पर जाने से बचें, जगह ऐसी होना चाहिए जहां आप आसानी से पहुंच जाएं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...