Packing Light : ट्रैवलिंग के दौरान पैकिंग करना एक आर्ट है. लेकिन अकसर लोग इस में मात खा जाते हैं और ट्रैवलिंग के उत्साह में ओवरपैकिंग कर लेते हैं जिस से उन का सफर उन के लिए रोमांचक बनने की बजाए मजीद परेशानी का सबब बन जाता है. बस, ट्रेन या हवाईजहाज के सफर में तो ओवरपैकिंग फिर भी मैनेज हो जाती है. लेकिन अगर आप बाइक पर सफर कर रहे हैं तो आप के जी का जंजाल बन सकती है. बाइक पर सफर करते वक्त लाइट पैकिंग करना बेहद जरूरी होता है.

आइए, जानते हैं कैसे आप बाइक ट्रिप के लिए सही और हलका सामान पैक कर सकते हैं और किन जरूरी चीजों को साथ रखना चाहिए.

लाइट पैकिंग क्यों जरूरी है

बाइक पर सफर करते वक्त ओवरपैकिंग से कई समस्याएं हो सकती हैं, जैसे- सामान का वजन बढ़ने से बाइक को बैलेंस करना मुश्किल हो सकता है, आप के सामान को व्यवस्थित रखना मुश्किल हो जाता है, ज्यादा सामान सफर के मजे को कम कर सकता है. ऐसे में लाइट पैकिंग न केवल सफर को आरामदायक बनाती है बल्कि आप को फ्रीडम और फ्लैक्सिबिलिटी भी देती है जिस से आप सफर का मजा आराम से ले सकें और बेमतलब की चीजों की बजाए जरूरी चीजों के लिए आप के पास ज्यादा स्पेस बच जाए.

लाइट पैकिंग के टिप्स :

स्मार्ट बैग चुनें

बाइक ट्रैवल के लिए वाटरप्रूफ और हलके बैग्स का चुनाव करें. सैंडल बैग्स, टैंक बैग्स या बैकपैक का इस्तेमाल करें, जो बैलेंस बनाए रखने में मदद करते हैं. वैसे, यह वन टाइम का इनवैस्टमेंट होता है, अगर ध्यान से रखें जाएं तो ये बैग सालोसाल चलते हैं.

तो आप अच्छे बैग का चुनाव करें ताकि आप के फ्यूचर ऐडवेंचर ट्रिप में भी आप को अपने बैग को ले कर सोचना न पड़े. मार्केट में इजी एक्सेस चार्जिग पौइंट, लैपटौप कैरियर के साथ वाटरप्रूफ बैग आसानी से उपलब्ध हैं। हां, थोड़ा आप के बजट ऊपर हो सकता है. लेकिन आप का बैग आप के सफर की क्वालिटी भी तय करता है, अगर आप के बैग में सामान को व्यवस्थित रखने के लिए स्पेस है ताकि सामान खराब न हो और ट्रैवलिंग में अव्यवस्थित न हो, साथ ही आसानी से आप सामान को ऐक्सेस कर सकें.

कपड़े सोचसमझ कर पैक करें

केवल वही कपड़े लें जो जरूरी हैं. हर दिन के लिए अलग कपड़े पैक करने की बजाय मिक्स ऐंड मैच का विकल्प चुनें. कपड़ों का मैटिरियल चुनें जैसे स्पेंडैक्स और नायलोन जो साफ करने में आसान हो, जिसे सुखाना आसान हो या जो बिना धोए आप के 4-5 दिन के सफर में काम आ सकें.

मार्केट में रैपिड ड्राई कपड़े हर ब्रैंड में मौजूद हैं जो आसानी से सूख जाते हैं और उस में पसीने की दुर्गंध भी नहीं होती. तो ऐसे ही कपड़े चुनें जो मल्टीपर्पज हों, कंफरटेबल हों, साथ ही लाइटवेट हों.

जरूरी सामान को प्राथमिकता दें

गैर जरूरी चीजों को छोड़ें. पहले से एक लिस्ट बनाएं और उसी के अनुसार पैकिंग करें. अगर आप ने पहले भी बाइक ट्रैवल किया है तो उस दौरान किन चीजों की आप को जरूरत पड़ी उस की लिस्ट हमेशा नोट्स में सुरक्षित रखें, ताकि आप का वह लिस्ट हैंडी हो और जरूरत के वक्त आप को ज्यादा सोचना न पड़े.

अगर पहली बार बाइक से सफर पर निकलें तो उस के लिए आप को जरूरी चीजों की लिस्ट आसानी से इंटरनैट पर मिल जाएगी.

छोटे आकार की चीजें चुनें

टौयलेट्रीज और स्किनकेयर के मिनी पैक लें. जरूरत पड़ने पर डिस्पोजेबल आइटम्स का इस्तेमाल करें. मार्केट में कोलेप्सिबल पानी की बोतलें, कैंपिंग चेयर, स्लीपिंग बैग जैसी चीजें मौजूद हैं जो कम जगह में रखी जा सकती हैं.

सामान को और्गेनाइज करें

सामान को अलगअलग कंपार्टमेंट में रखें ताकि जरूरत पड़ने पर आसानी से मिल सके. कंप्रेशन बैग्स का इस्तेमाल करें ताकि सामान कम जगह में समा सके. अगर ठंडी जगह पर जा रहे हैं तो आप को जरूरत से ज्यादा कपड़े पैक करने से बचना चाहिए, लेयरिंग में कपड़े पहनें और एक अच्छी जैकेट जो आप के पर्सनैलिटी को भी सूट करे और ट्रैवलिंग में आप के काम आएं.

ट्रैवल एसेंशियल्स की लिस्ट

सुरक्षा और हैल्थ से जुड़ी चीजें जैसे हैलमेट, विंडचीटर जैकेट, अच्छी क्वालिटी के ग्लव्स, फर्स्ट ऐड किट (पेन किलर्स, बैंडेज, ऐंटीसैप्टिक क्रीम और जरूरी दवाइयां), सनस्क्रीन और लिपबाम जरूर रखें. पी सेफ जैसी सैनेटरी चीजें, सैनिटाइजर, वेटवाइप्स भी अपने पास रख सकते हैं जिस से आप बिना पानी के भी हाथों को साफ रख सकें.

बाइक मेंटेनेंस किट जैसे टूल किट और स्पेयर पार्ट्स (फ्यूज, ब्रेक शूज, बल्ब), पंचर रिपेयर किट, अतिरिक्त फ्यूल की व्यवस्था (जैसे पोर्टेबल जेरिकेन) जैसी जरूरी चीजों की लिस्ट बनाएं और उन्हें पैक करना न भूलें.

ट्रैवल गैजेट्स जैसे की GPS या मैप, मोबाइल चार्जर और पावर बैंक, टौर्च और अतिरिक्त बैटरी जैसी चीजें भी जरूर पैक करें.

पैकिंग में हलका और पौष्टिक स्नैक्स (ड्राई फ्रूट्स, एनर्जी बार्स), पानी की बोतल (रिफिलेबल), थरमस अगर सफर ठंडे इलाकों में हों, जैसी चीजें जरूर रखें.

पहचानपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के डौक्यूमैंट्स जैसे आरसी, पौल्यूशन सर्टिफिकेट और इंश्योरैंस आप के पास जरूर रहने चाहिए. नक्दी और डिजिटल पेमेंट विकल्प आप के पास होना चाहिए.

कई जगहों पर नेटवर्क की दिक्कत रहती है तो ऐसे में नक्दी आप के काम आएगी. एक छोटा तौलिया और मल्टीपरपज चाकू भी आप के एसेंशियल लिस्ट में होना चाहिए.

सफर के दौरान ध्यान रखने वाली बातें

सफर से पहले अपनी बाइक की पूरी जांच करवाएं. सामान को इस तरह से बांधें कि बाइक का बैलेंस न बिगड़े. आप सफर पर निकलने से पहले सामान के साथ एक छोटा राउंड जरूर करें जिस से अगर सामान ठीक से नहीं बंधा हो या कोई भी परेशानी हो तो उस को समय से हल किया जा सके.

सफर के दौरान हर 2 घंटे में ब्रेक लें और खुद को रिफ्रेश करें. मौसम के अनुसार तैयारी करें और अपने रूट के साथ मौसम की जानकारी पहले से ले लें.

लाइट पैकिंग के फायदे

लाइट पैकिंग के बहुत से फायदे हैं जो आप के एक बार लाइट ट्रैवलिंग के बाद ही समझ आएंगे. अकसर लोग दूसरों को देख कर दिन के लिए 2-3 आउटफिट पैक कर लेते हैं, अब गरम मौसम में लाइट हलके कपड़े तो ठीक हैं लेकिन सर्दी के मौसम में ट्रैवल पर हर दिन के अलग कपड़े रखने मुसीबत बन जाता है.

लाइट पैकिंग से सफर में तनाव कम हो जाता है साथ ही बाइक को बेहतर बैलेंस और कंट्रोल मिलता है. लाइट पैकिंग का फायदा यह भी है कि इस से आप को पैकिंगअनपैकिंग में खराब होने वाले समय की भी बचत हो जाती है. साथ ही सामान की सैफ्टी का भी झंझट नहीं रहता जिस से आप को ट्रिप में ऐक्स्ट्रा फ्रीडम मिलती है.

कुल मिला कर बाइक ट्रैवल के लिए लाइट पैकिंग एक आर्ट है. जरूरी सामान को प्राथमिकता दे कर और अनावश्यक चीजों को छोड़ कर आप अपने सफर को न केवल आरामदायक, बल्कि यादगार भी बना सकते हैं.

तो अगली बार जब आप बाइक ट्रिप की प्लानिंग करें, तो इन टिप्स को जरूर अपनाएं और अपने सफर का भरपूर आनंद लें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...