Solo Trip : आमतौर पर सोलो ट्रैवलिंग का यह मतलब निकाला जाता है कि अकेले सैरसपाटे पर निकलना, अलगअलग शहरों की खूबसूरती को देखना, वेशभूषा, खानपान से रूबरू होना आदि. पर क्या सोलो ट्रिप सिर्फ बाहरी सुख का पर्याय है या खुद की खोज का एक जरीया?

उत्तर इस बात में छिपा है कि आखिर इंसान सोलो ट्रिप क्यों करता है? जब रोजमर्रा की जिंदगी में बोरियत महसूस होने लगती हो या कहें कि जब इंसान खुद में कशमकश कर रहा होता है, जब इंसान तनाव में हो और जिंदगी की रुकी हुई गाड़ी को ऐक्सिलेटर पर लाना चाहता है, तो ऐसे में सोलो ट्रिप एक इंसान को उस के अंतरात्मा से जुड़ने में मदद करता है.

सोलो ट्रिप यानी खुद की खोज में निकलना, अपनेआप के साथ वक्त गुजारना, खुद को समझना, दुनिया को अपने नजरिए से देखना और नईनई जगहों की खूबसूरती को ऐक्सप्लोर करना. लेकिन इस सफर में अकसर ऐसा होता है कि हम अपनी खुद की खूबसूरती के साथ कंप्रोमाइज कर बैठते हैं. यह सोच कर कि छोड़ो न यार यह स्किन केयर, अकेले घूमने जा रहे हैं तो कौन देख रहा है हमें? लेकिन क्या यह सफर सिर्फ बाहरी दुनिया को देखने का है या खुद को बेहतर और कौन्फिडेंट फील कराने का भी?

ब्यूटी = कौन्फिडेंस

सोलो ट्रिप पर होने का मतलब है इंसान खुद पर फोकस करना चाहता है और जब आप खुद अच्छे और फ्रेश और सुंदर दिखते हैं, तो आप के अंदर कौन्फिडेंस आता है जिस से आपको पौजिटिव वाइव्स मिलती है.

सुंदर दिखना केवल दूसरों के लिए नहीं, बल्कि खुद के लिए भी जरूरी है. पहाड़ों की सैर पर निकले हों या फिर रेगिस्तान की रेत में, बर्फीले चोटियों पर ट्रेकिंग हो या जंगल में ऐडवेंचर आप की ग्लोइंग स्किन, फ्रेश लुक और ड्रैसिंग स्टाइल आप का मूड अच्छा बनाए रखता है.

सोलो ट्रैवलर के लिए ब्यूटी मंत्र

नदी किनारे, पहाड़ की चोटियों पर या जंगलों के बीचों बीच में ऐडवेंचर तो बहुत है पर ब्यूटी पार्लर नहीं. ऐसे में अच्छा दिखने के लिए जरूरी है कि आप अपने साथ स्किन केयर के कुछ सामान ले कर चलें.

मिनिमल स्किनकेयर किट

फेशवाश, सनस्क्रीन, मॉइश्चराइजर, लिप बाम और एक लाइट मेकअप किट. वजन ज्यादा न हो इसलिए इन्हें आप आवश्यकतानुसार छोटे डब्बे में डाल लें. इस से आप के लगेज का भार नहीं बढ़ेगा.

स्कार्फ, सनग्लासेज और हैट

ट्रिप के लिए बैग पैक करते वक्त स्कार्फ, सनग्लासेज और हैट जरूर रखें. ये आप को धूप से बचाने के साथसाथ स्टाइलिश लुक भी देते हैं. साथ ही अगर आप बर्फीले पहाड़ों की सैर पर निकले हैं तो रंगबिरंगे मफलर और टोपी साथ रखें. ये आप को ठंड से बचाएंगे और मफलर के अलगअलग रंग आप की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे.

बूट्स और स्पोर्ट्स शूज

घर से निकलते वक्त अपने ट्रिप और डैस्टिनेशन को ध्यान में रखते हुए जूतों का चयन करें.

कंफर्टेबल और स्टाइलिश आउटफिट्स

सफर के दौरान आप की पोशाक आरामदायक होनी चाहिए, लेकिन अपने स्टाइल से समझौता न करें. कपड़ों की कौंबिनेशन अच्छे से बनाएं. किस रंग की कार्गो, किस रंग की टी शर्ट के साथ जाएगी इस का चयन घर से निकलने के पहले कर लें ताकि जल्दबाजी में अपने स्टाइलिंग कौंबिनेशन से कंप्रोमाइज न करना पड़े.

हाइजीन का ध्यान

सुंदर दिखने के साथसाथ हैल्दी और हाइजीनिक रहना भी सेल्फ केयर का ही हिस्सा है. सफर में अपने हाइजीन पर खास ध्यान दें और  हैल्दी भोजन करें. इस से आप के चेहरे और हैल्थ पर खासा असर दिखेगा.

सोलो ट्रैवल का मतलब यह नहीं कि दुनिया देखने के चक्कर में खुद को नजरअंदाज किया जाए. जहां भी जाइए, ब्यूटी और कौन्फिडेंस साथ ले कर जाइए. इस से प्रकृति की खूबसूरती और आप की खूबसूरती के बीच एक रिश्ता बनता है जो आप को पौजिटिव वाइब से भर देता है .

यकीन कीजिए, जब आप खुद खुश   होंगे, आप का हर लम्हा, हर सफर अकेले ही पर खुदबखुद खूबसूरत और यादगार बनता जाएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...