प्रकृति के बीच में जाकर घूमने का अपना अलग ही मजा है. क्योंकि हरे भरे जंगल, तमाम प्रकार के जीव जन्तु जब हमारे आस पास होते हैं तो वाकई खुद को सूकून का अनुभव होता है. तो इसलिए आज हम आपको अमेरिका के कुछ राष्ट्रीय उद्यानों के बारे में बताने वाले हैं जहां वाइल्ड लाइफ प्रेमी तथा जिनको शांति पसंद हो वो यहां आकर अपने सफर का अनंद ले सकते हैं.
पिनक्कल, कैलिफोर्निया
2013 में पिनक्कल को राष्ट्रीय स्मारक से राष्ट्रीय उद्यान के रूप में अपग्रेड किया गया. ये नेशनल पार्क 26,606 एकड़ क्षेत्र में फैले प्राचीन ज्वालामुखीय अवशेषों को संरक्षित करता है. यहां पर करीब 49 तरह के मैमल्स की प्रजातियां पायी जाती हैं. इसके साथ ही ब्लैक टेल हिरण, बनबिलाव, ग्रे लोमड़ी, रुकून्स, जैकबबिट, ब्रश खरगोश, जमीन गिलहरी, चिपमंक, और कई तरह के चमगादड़ भी यहां देखे जा सकते हैं.
अकादिया, मेन
कैडिलैक माउंटेन, अटलांटिक समुद्र तट पर माउंट डेजर्ट आइलैंड का हिस्सा है. यहीं पर है मेन का अकादिया नेशनल पार्क जो अपनी जंगली तटरेखा और अपतटीय चट्टानी द्वीप, पाइंस, दलदली घास के मैदानों और माउंट रेगिस्तान के दांतेदार पहाड़ों के लिए प्रसिद्ध है. लगभग 50,000 एकड़ क्षेत्र में फैला ये पार्क काफी ऊंचाई पर बना है. ये पार्क पेरेग्रीन और अन्य रैप्टर्स, गीतबर्ड्स वौर्बलर की लगभग 23 प्रजातियों, समुद्री पक्षी, हंस, खास तरह की बतख, डौल्फ़िन, व्हेल और अन्य समुद्री स्तनधारियों के लिए प्रसिद्ध है.
योसेमाइट, कैलिफ़ोर्निया
अमेरिका के कैलिफोर्निया में योसमीत घाटी पर बसा योसेमाइट राष्ट्रीय उद्यान इस राज्य के माथे पर सचे एक मुकुट के रूप में चमकता है. न केवल इसके ग्लेशियर बल्कि यहीं मौजूद है उत्तर अमेरिका का सबसे बड़ा झरना योसेमाइट जलप्रपात भी, जो पूरी दुनिया का सबसे लंबा निर्बाध ग्रेनाइट मोलौलीथ से बना प्रपात है. इसके बीच से गुजरते हुए आप खूबसूरत ब्लैक बियर और सिएरा नेवादा बिघोर्न भेड़ें देख सकते हैं. एक अनुमान के अनुसार इस नेशनल पार्क में 500 के लगभग ब्लैक बियर मौजूद हैं. इसके साथ ही म्यूल हिरण, बनबिलाव और कोयोट भी यहां देखे जा सकते हैं.