भारत एक सांस्कृतिक देश है जहां पर अलग-अलग किस्म के लोग रहते हैं. भारत के चारों दिशाओॆ में कई तरह के रंग, वेशभूषा, और पहनावे देखने को मिलते हैं. यह सब राज्य में रहने वाले लोगों में और खासकर उस राज्य में देखा जा सकता है.
ऐसे कई राज्य हैं जहां पर शिलाएं, प्राचीन इमारतें और किलें देखे जा सकते हैं. कुछ को तो विश्व में प्रसिद्धी मिल गई है, पर कुछ अपने अस्तित्व को लेकर लड़ रहे हैं. अगर आपको भी अपनी संस्कृति से बहुत ज्यादा प्यार है, पर आप शांति की तलाश कर रहे हैं, तो आपको यहां जरूर जाना चाहिए. अगर आपको अपने देश के बारे में नई-नई बातें जानने का शौक है, तो भारत की इन जगहों पर जरूर जाएं. यहां पर आपको संस्कृति की झलक के साथ-साथ सुकून भी मिलेगा.
कोलकाता
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता का खुद एक अलग ही महत्व है. यह हुगली नदी के किनारे बसा एक ऐसा शहर है जहां देखने के लिए फोर्ट विलियम, ईडन गार्डन्स, बॉटनिकल गार्डन्स, बेलूर मठ, मार्बल पैलेस जैसी जगहें हैं. यहां का फोर्ट विलियम भारत के सबसे बड़े पार्कों में से एक है. ईडन गार्डन्स का भी विशेष आकर्षण है. बॉटनिकल गार्डन्स में विश्व का दूसरा सबसे बड़ा बरगद का पेड़ है जो 10,000 वर्ग मीटर में फैला है, इसकी लगभग 420 शाखाएं हैं. मार्बल पैलेस में महत्वपूर्ण प्रतिमाएं और पेंटिंग हैं.
गया
तीन दिन और रात के तपस्या के बाद में गौतम बुद्ध ने फाल्गु नदी के तट पर बोधि पेड़ के नीचे ज्ञान की प्राप्ति की थी. बिहार में इसे मंदिरों के शहर के नाम से भी जाना जाता है. यहां का सबसे प्रसिद्ध मंदिर महाबोधि मंदिर है. इस मंदिर को यूनेस्को ने 2002 में वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किया था. इसके अलावा गया में घूमने के लिए नालन्दा और राजगीर भी हैं. बोधगया घूमने का सबसे बढ़िया समय बुद्ध जयंती महाबोधि मंदिर है.