बच्चों के स्कूल की छुट्टियां प्रारम्भ होते ही हम सभी के घूमने के प्लान्स बनने प्रारम्भ हो जाते हैं. यूं तो आजकल वर्ष भर ही अभिभावक घूमने के प्लान बनाते रहते हैं. हम चाहे ट्रेन, बस, अपने वाहन या फ्लाइट से जाएं अपनी व्यक्तिगत जरूरतों के लिए वाशरूम का प्रयोग तो करते ही हैं. यात्रा सम्पन्न हो जाने के बाद हम होटल, रिजॉर्ट, होम स्टे या अपने किसी रिश्तेदार के यहां रुकें वाशरूम का यूज तो किया ही जाता है. अक्सर वाशरूम को बस हम यूज भर करते हैं उसे यूज करते समय किसी बात का ध्यान रखने की जरूरत नहीं समझते परन्तु वाशरूम कहीं का भी हो बच्चे ही नहीं बड़ों को भी कुछ बाथरूम एटिकेट्स का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है

  1. वाशरूम का प्रयोग करने के बाद फ्लश अवश्य चलाएं ताकि आपके बाद आने वाले को किसी भी प्रकार की दुर्गंध न सहनी पड़े.

2. यात्रा के दौरान सेनेटरी पैड या बच्चों के डायपर को कहीं भी फेंकने के स्थान पर डस्टबिन में डालें और यदि डस्टबिन बाथरूम में नहीं है तो इन्हें पेपर में रोल करके प्लास्टिक बैग में डालकर किसी ऐसी  सुनसान जगह पर फेंकें जहां पर कुत्ते तथा अन्य जानवर नोंच खसोंट न कर सकें.

3. होटल के वाशरूम में नहाने के बाद प्रयोग के लिए उपलब्ध कराए गए तौलियों को फर्श, गंदे पैर या बच्चों की पॉटी पोंछने के लिए प्रयोग न करें.

4. वाशरूम के प्रयोग के लिए अलग स्लीपर का प्रयोग करें ताकि बाहर की गंदगी बाथरूम में न जा सके.

5. वेस्टर्न टॉयलेट सीट का प्रयोग करते समय पहले सीट की रिंग और कवर को ऊपर कर दें तब ही प्रयोग करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...