अगर आप विदेश जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अमेरिका के लास एंजेलिस एक अच्छा विकल्प हो सकता है. यहां का खुशनुमा मौसम, दूरदूर तक फैले समु्द्र तट और घूमनेफिरने की तमाम सुविधाओं के कारण इसे एक बेहतरीन पर्यटन स्थल माना जाता है. यहां आप न सिर्फ समुद्र की ऊंचीऊंची लहरों पर सर्फिग कर सकते हैं, बल्कि पहाड़ों पर चढ़ाई करने का आनंद भी उठा सकते हैं. यहां के सुंदर समु्द्री तट, नेशनल पार्क और एम्यूजमेंट पार्क तो आपको बिल्कुल एक नई दुनिया में ले जाने का अहसास दिलाता है.

लास एंजेलिस अमरीका के कैलिफोर्निया प्रांत का सबसे बड़ा शहर एवं पूरे देश का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. बोलचाल की भाषा में इसे एल ए, कहा जाता है, इसकी अनुमानित जनसंख्या 3.8 मिलियन है, जो एवं क्षेत्रफल 461.9 वर्ग मील में फैला है. यहां पूरी दुनिया से आई आबादी है, जो अलग -अलग भाषाएँ बोलते है. लॉस एंजेल्स शहर लास एंजेल्स काउंटी में एक प्रशासनिक मुख्यालय भी है, जो अमरीका में अत्यंत सघन बसा हुआ एवं काफी विविधता वाला काउंटी है. आज लॉस एंजेल्स पूरी दुनिया के संस्कृति, तकनीक, मीडिया, व्यापार के क्षेत्र में एक प्रमुख शहर के रूप में स्थापित है. यहाँ आने वाले पर्यटक यहाँ की खूबसूरती  की तारीफ करते नहीं थकते.

लॉस एंजिल्स एक ऐसा शहर है, जो दुनिया भर से पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है.  यात्रा करने के लिए इतने रोमांचक स्थानों के साथ, अपनी यात्रा कार्यक्रम की योजना बनाना चुनौतीपूर्ण होता है. लॉस एंजिल्स में आकर्षण की सूची में हर किसी के लिए कुछ नया और रोमांचक है, चाहे आप पहली बार आने वाले यात्री हों या अनुभवी यात्री. अपने बैग पैक करके और हॉलीवुड या मालिबू के प्राचीन समुद्र तटों की चकाचौंध और ग्लैमर की खोज करके अमेरिका के सबसे जीवंत और गतिशील शहरों में से एक के जादू का अनुभव कर सकते है.

यह कैलिफोर्निया में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जगह है.  यह चारों ओर से पहाड़, घाटी और जंगल से घिरा हुआ है. पैसिफिक महासागर के अलावा इसके निकट रेगिस्तान भी है. ऐसे में आप यहां आकर इन दोनों जगह जाने का लुत्फ ले सकते हैं और छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं.  इसके अलावा ‘हॉलिवुड’ के कारण भी यह अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए हमेशा आकर्षण का केंद्र रहता है और इसे देखने के लिए पूरे साल दुनियाभर से पर्यटक यहां आते हैं.

यहां की एक तिहाई से ज्यादा आबादी दूसरे स्थानों से आकर बसी है.  दुनियाभर से लोग यहां आए और शहर में रहने लगे है.  वैसे, यहां ज्यादातर लोग लैटिन अमेरिका, कोरिया, लिटिल इथोपिया, चाइनाटाउन और टोक्यो से आकर बसे हैं.

यूनिवर्सल स्टूडियो और हॉलिवुड साइन

यदि आप कैलिफोर्निया आएं और लॉस एंजलिस का यूनिवर्सल स्टूडियो देखने न जाएं तो लगेगा आपने कुछ मिस कर दिया.  दरअसल, यह यहां के सबसे पुराने फिल्म स्टूडियो में से एक है. यूनिवर्सल स्टूडियो उत्तरी लॉस एंजलिस की सैन फर्नाडो घाटी में चारों ओर फैला हुआ एक स्टूडियो है, जिसे फैमिली फ्रेंडली थीम पार्क के कारण भी जाना जाता है.  यह फिल्म के शौकीनों की पसंदीदा जगह है और उन्हें यहां आकर एक सुखद एहसास होता है. यहां ‘किंगकॉन्ग’ से लेकर ‘वॉटरव‌र्ल्ड’ तक तमाम फिल्मों की शूटिंग हुई है.

यहां आकर दर्शक ये भी देख सकते हैं कि फिल्मों की शूटिंग कैसे होती है.  इस कॉम्प्लेक्स में ‘यूनिवर्सल सिटी वॉक’ शॉपिंग सेंटर भी है, जहां पर दर्शक फिल्मों की शूटिंग के दौरान कलाकारों की लाइव परफॉर्मेस के साथ ही मूवी अथवा सेलिब्रिटी को भी देख सकते हैं. हॉलिवुड इसे लॉस एंजलिस के सबसे ज्यादा पसंदीदा वाले स्थानों में शुमार किया जाता है और दूर-दूर से लोग इसे देखने के लिए आते हैं.  वर्ष भर यहां पर्यटकों का तांता लगा रहता है. वर्ष 1920 में जब बिना आवाज वाली फिल्मों का दौर था, तब से लेकर अब तक यह राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फिल्म और एंटरटेनमेंट का केंद्र बना हुआ है. ‘टिनसेलटाउन’ में उस जमाने के कई टेलिविजन स्टूडियो यहां पर मौजूद हैं और हॉलिवुड आने वाले पर्यटक टीवी शो देखने के लिए अपनी टिकट भी रिजर्व करा सकते हैं. इतना ही नहीं ऐतिहासिक चाइनीज थियेटर में यहां सड़कों के किनारे सीमेंट में बड़े-बड़े हॉलिवुड सितारों के हाथों और पैरों के निशान छपे हुए हैं, जो पर्यटकों के लिए आकर्षक का केंद्र है.

सैंटा मोनिका पियर

सैंटा मोनिका पियर एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक लैंडमार्क है और लॉस एंजिल्स में अवश्य जाना चाहिए. यह क्षेत्र वर्ष 1909 का बना है और तब से यह एक लोकप्रिय और आकर्षक है. यहाँ आने वालों को नीले प्रशांत महासागर के लुभावने दृश्यों और सुंदर कैलिफोर्निया तटरेखा देखने को मिलती है. यहाँ की सूर्यास्त देखने योग्य होती है. इस रोमांटिक माहौल में डिनर का आनंद लेने या टहलने के लिए बहुत अच्छा होता है. सैंटा मोनिका को टेलिविजन शो बेवॉच की शूटिंग के लिए भी जाना जाता है.  यहां वह सब चीज मौजूद है, जो दक्षिणी कैलिफोर्निया आने वाले देखना चाहते हैं.  यहां पर समुद्र की लहरों पर सर्फिग के साथ बीच पर नहाने का अलग ही मजा है. घूमने का सबसे अच्छा समय यहाँ अप्रैल-जून या सितंबर-नवंबर, होता है, जब मौसम सुहावना होता है और भीड़ कम होती है.

बेवर्ली हिल्स

बेवर्ली हिल्स अमेरिका के सबसे प्रसिद्ध और विश्व के धनी लोगों के मकान के लिए प्रसिद्ध है, जो अपनी भव्य हवेली और ग्लैमरस जीवन शैली के लिए जाना जाता है. दुनिया के सबसे प्रसिद्ध फैशन ब्रांडों में से कुछ के स्टोरफ्रंट खोजने के लिए पर्यटक रोडियो ड्राइव पर टहल सकते हैं. यहाँ पर बने हुए सभी अमीरों के घर अपने अलग अंदाज और रईसी को बताती है. आपको बता दे कि बॉलीवुड के प्रसिद्ध किंग खान यानि शाहरुख खान ने का भी एक मकान बेवर्ली हिल्स पर है.

इसके अलावा यहाँ आने वाले बेवर्ली हिल्स फ़ार्मर्स मार्केट का भी पता लगा सकते हैं, जो स्थानीय रूप से तैयार किए गए उत्पादों और कलात्मक उत्पादों के लिए एक लोकप्रिय स्थान होता है. यहाँ घूमने का सबसे अच्छा समय हमेशा रहता है. सप्ताह के दिनों में भीड़ कम होती है.

मालिबू

लॉस एंजिल्स के ठीक उत्तर में स्थित एक तटीय शहर मालिबू है, जो अपने प्राचीन समुद्र तटों और लुभावने दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है. पर्यटक पैसिफिक कोस्ट हाईवे के साथ ड्राइव कर सकते हैं, जो समुद्र तट के पास से निकलता है और समुद्र के किनारों के ऊबड़-खाबड़ तट के शानदार दृश्य को प्रस्तुत करता है.  यह शहर कई समुद्र तटों का भी घर है, जिनमें सर्फ़ाइडर बीच, सर्फर्स के बीच लोकप्रिय और ज़ूमा बीच शामिल है, जो सफेद रेत के लिए जाना जाता है.  इसके अलावा यहाँ कई सकते हैं, जो विभिन्न प्रकार की लंबी पैदल यात्रा और बाइकिंग ट्रेल्स के लिए जाने जाते है. यहाँ यात्रा करने का समय हमेशा अच्छा रहता है, लेकिन बसंत और पतझड़ में भीड़ कम होती है.

डिज्नीलैंड

डिज़नीलैंड रिज़ॉर्ट लॉस एंजिल्स में अपनी जादुई सवारी, रंगीन पात्रों और परिवार के अनुकूल माहौल के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक माना जाता है. यह मनोरंजन पार्क बच्चों के साथ लॉस एंजिल्स की यात्रा करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए अवश्य जाना चाहिए. यहाँ के आकर्षक शॉपस और उनमें पाए जाने वाले शो पिसेज डिज्नी से संबंधित है. सभी उम्र के लोगों के लिए यहाँ कुछ न कुछ है. यदि आप डिज़्नी के प्रशंसक हैं, तो डिज़नीलैंड रिज़ॉर्ट लॉस एंजिल्स में अवश्य जाए, यहाँ हर रात 9.30 को आतिशबाजी देखने योग्य होती है. यात्रा करने का सबसे अच्छा समय जनवरी से अप्रैल और सितंबर से नवंबर  सप्ताह के दिनों में करना अच्छा रहता है.

कोरोना डेलमार बीच

कोरोना डेलमार बीच एक बहुत ही सुन्दर प्रशांत महासागर का समुद्री किनारा है, यहाँ की रेत सफेद होने की वजह से ये पर्यटकों के लिए आकर्षक बन चुका है, यहाँ पर्यटक रिलैक्स होने के लिए आते है. यहाँ आने वाले पूरे दिन इस समुद्री किनारों पर नहाने, स्कूबा डाइविंग करने और प्राकृतिक वातावरण का आनंद लेते है. यहाँ घूमने का सबसे अच्छा समय जून से सितंबर तक होता है, जब मौसम बहुत ही सुहावना होता है.

पाम स्प्रिंग

लॉस एंजिल्स की साउथ में स्थित पाम स्प्रिंग एक बहुत ही खूबसूरत वैली है, कैलिफोर्निया की रिवरसाइड काउंटी की कोलोरेडों डेसर्ट एरिया से निकलकर यहाँ की खूबसूरती देखते ही बनती है. 10,834 फीट की ऊंचाई पर स्थित माउंटेन सेन जेसिनटों मे स्थित कोचेला वैली में तकरीबन 50 हजार लोग रहते है. इस माउंटेन से वैली में जाने के लिए एरियल ट्राम वे की व्यवस्था है, जो बहुत ही आकर्षक होता है. पाइन और फर के बड़े – बड़े पेड़ों के बीच इस घाटी में कई ट्रॅकिंग के रास्ते है, जिसे बहुत ही सुन्दर तरीके से बनाया गया है. ट्रैकिंग के शौकीन इसका आनंद उठा सकते है, यहाँ का तापमान गर्मी में 12 से 14 डिग्री सेन्टीग्रेड होता है. जबकि जाड़े में यहाँ का तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे होने की वजह से काफी स्नोफॉल होता है, जिसका आनंद पर्यटक उठाते है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...