अगर आप केरल घूमना चाहती हैं तो अब इसकी तैयारी कर सकती हैं क्योकि बाढ़ की चोट झेल चुका केरल अब इससे उबरने लगा है. केरल में टूरिज्म एक बड़ी इंड्स्ट्री है. अक्टूबर से मार्च केरल में पीक सीजन होता है. अगर आप केरल जाना चाहती हैं तो हम आपको बताते हैं कि आपको केरल में कहा जाना चाहिए क्योंकि बाढ़ की स्थिति से उबरने के बावजूद अभी कुछ इलाके पर्यटकों के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है.
कोच्चि
इस तटीय इलाके की स्थित में अब काफी सुधार आ चुका है अक्टूबर से मार्च यहां पीक सीजन होता है इसलिए यहां पर्यटकों के स्वागत के लिए प्रशासन ने काफी इंतजाम किए हैं. ताकि उन्हे बाढ़ का अहसास न हो. यहां आप यहां फोर्ट कोच्चि, मंगलवनम बर्ड सैंक्च्यूरी, सैंट फ्रांसिस चर्च, चेराई बीच और पयमबलम बीच घूम सकती हैं.
कुमारकोम
यह केरल का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं यहां देसी के साथ विदेशी पर्यटकों का आना शुरू हो चुका है. प्रशासन यहां पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए जल्द ही ‘Kumarakom is Safe’ नाम से एक कैंपेन भी चलाने जा रहा है. यहां आप कुमारकोम बर्ड सैंक्च्यूरी, अरुवीकुझी वाटरफौल, वेम्बनाड झील, कुमारकोम बीच और कुमारकोम बैकवाटर्स की सैर कर सकती हैं. बाढ़ के बाद यहां स्थित सुधर चुकी है और आप यहां की ट्रिप प्लान कर सकती हैं.
मुन्नार
बाढ़ से उबरने के बाद अब मुन्नार में भी पर्यटकों का आगमन शुरू हो चुका है. हालांकि मुन्नार के रास्ते में आपको बाढ़ के निशान अब भी मिल जाएंगे. यहां स्थित सामान्य हो चुकी है पर्यटन के लिहाज से आप यहां घूमने जा सकते हैं. मुन्नार में घूमने के लिए आप देवीकुलम, वट्टावाडा, मेट्टुपेट्टी, अटुकल और चाय के बागानों में घूम सकते हैं.