हमारे देश में खूबसूरत डेस्टिनेशन की भरमार है. खूबसूरती ने ही तो देश को न जाने कितने सालों तक गुलाम बनाये रखा. हर नवविवाहित जोड़ा विवाह के बाद एक दूसरे के साथ कुछ खास पल बिताना चाहता है. अगर आपकी भी शादी होने वाली है तो आप भी कुछ ऐसा ही सोच रही होंगी. आप सोच रही होंगी कि अपने हनीमून पर आप ‘हनी’ के साथ हाथों में हाथ डाले तन्हाई में प्यार के पल बितायेंगी. पर आप कहीं भी जायें भीड़ तो आपको मिलेगी ही. पर हम बता रहे हैं कुछ खास डेस्टीनेशन जहां आप सुकून से प्यार के पल बिता सकती हैं. अगर आप हनीमून से वापस आ चुकी हैं, तो दूसरे हनीमून की प्लैनिंग कर लीजिए…

1. चक्राता, उत्तराखंड

सर्दियां यानी की प्यार का मौसम. अगर आपको ठंड पसंद है तो आप यहां जरूर जायें. समुद्री तल से 7000 फीट की ऊंचाई पर बसा यह हिल स्टेशन किसी जमाने में ब्रिटिश इंडियन आर्मी की छावनी थी. यहां इतिहास की झलक भी मिलेगी. तो अपने हनीमून को यादगार बनाने के लिए यहां जरूर जायें.

2. यूमथांग वैली, सिक्कीम

यूमथांग वैली को ‘वैली ऑफ फ्लावर्स’ भी कहते हैं. यह सिक्किम की पूर्वी दिशा में बसा है. बाकी हिल स्टेशन की भीड़ भाड़ से दूर यहां आप अपने प्यार के साथ कुछ खास पल बिता सकती हैं. यहां आकर ‘जिरो पॉयंट’ पर जाना न भूलें. एक बार यहां आकर आपको वापस जाने का मन नहीं करेगा.

3. तारकार्ली, महाराष्ट्र

मुंबई से 546 किमी की दूरी पर है तारकार्ली. अगर आप बीच लवर हैं तो यहां की प्लैनिंग कर लीजिए. बाकी बीच के मुकाबले यहां आपको शांत बीच मिलेंगे. आप यहां वाटर स्पोर्ट्स का भी मजा ले सकती हैं. प्राइवेसी भी मिलेगी. अगर इतिहास में भी रूची है तो आप सावंतवाड़ी जरूर जायें.

4. ऐलेप्पी, केरल

इश्क लफ्जों से नहीं आंखों से बयां किया जाता है. ऐलेप्पी के शांत वातावरण में आपको एक दूजे की आंखों को पढ़ने का बहुत सारा वक्त मिलेगा.

5. कुर्ग, कर्नाटक

कर्नाटक में प्रकृति के बहुत से खजाने हैं. यहां की हसीन रोमेंटिक वादियों में आपको जिस सुकून की तलाश थी वो मिल जाएगा. साथ अगर हमसफर हो तो, फिर क्या? दुनिया को भूल जाइए और प्यार में डूब जाइए. यहां के कॉफी प्लांटेशन को देखना मत भूलिएगा.

6. स्पीति, हिमाचल प्रदेश

अगर आप सर्दियों का अच्छा उपयोग करना चाहती हैं तो स्पीति से बेहतर कोई जगह हो ही नहीं सकती. यह दुनिया की सबसे ज्यादा ऊंची जगहों में से एक है. क्या पता आपको यहां स्नो लेपर्ड भी दिख जाए.

7. कोडाइकनाल, तमिलनाडू

स्विट्जरलैंड में हनीमून मनाने का आइडिया भी बूरा नहीं है. कोडाइकनाल को भारत का स्विट्जरलैंड कहा जाता है. यहां की सर्द हवायें देखकर यकीन करना मुश्किल है कि यह जगह दक्षिण भारत है. प्रकृति के बीच अगर आप हमसफर के साथ तन्हाई के कुछ पल बिताना चाहती हैं तो यहां का रूख करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...