दुनिया में कुछ रास्ते ऐसे हैं जहां कोई भी गाड़ी दौड़ा सकता है तो कुछ सड़कें ऐसी भी हैं जिन्हें देखकर ही अच्छे से अच्छे ड्राइवर का भी पसीना छूट जाता है. कारण है इन रास्तों पर मौजूद खतरा.आज हम आपको ऐसे ही कुछ रास्तों के बारे में बताने वाले हैं.

कुछ सड़कें तो इतनी खतरनाक हैं कि यहां ड्राइव करने से पहले लोग कई बार सोचते हैं. कहीं समुद्र के पानी में से होकर वाहन गुजरते हैं तो कहीं पहाड़ियों पर मौजूद सड़कों से.

पैसेज डिगोएस (Passage De gois), फ्रांस

4.3 किलोमीटर का यह लिंक रोड अटलांटिक कोस्ट पर है. यह फ्रांस के मुख्य इलाके को नौयरमटियर (Noirmoutier) आईलैण्ड से जोड़ता है. यह रोड समुद्र के अंदर से गुजरी हुई है. इस रोड पर पानी के उपर से ड्राइव करना होता है.

यह रोड दिन में दो बार पानी में समा जाती है. इस बीच जो वाहन यहां से गुजरते हैं उन्हें ऐसे पानी से ही गुजरना होता है.

पटिओपौलो-पेरडिकाकि रोड (Patiopoulo-Perdikaki road), ग्रीस

23.5 किलोमीटर लम्बे पटिओपौलो-पेरडिकाकि रोड (0Patiopoulo-Perdikaki road), पर हर आधे किलोमीटर पर मोड़ है. नजर हटी और दुर्घटना घटी. जी हां. थोड़ी सी भी चूक के से आपकी जिंदगी जा सकती है.

लक्सर-अल-हरघढा (Luxor-Al-Hurghada), इजिप्ट

इजिप्ट के प्राचीन शहर लक्सर (Luxor) और हरघेड (Hurghada) को जोड़ने वाली लक्सर-अल-हरघढा रोड दिखने में जितनी शानदार है, उतनी ही खतरनाक भी है. यह रोड इतने रिमोट एरिया में है कि यहां गाड़ी में या किसी को कुछ हो जाए तो दूर-दूर तक कोई सहायता नहीं मिलती. और तो और यह शहर से कटा हुआ क्षेत्र है. ऐसे में यहां पर अपराधी और आतंकी होने की आशंका भी बनी रहती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...