साल के आखिरी महीने, दिसंबर ने दस्तक दे दी है और मन में यह बार-बार कौंध रहा होगा कि जिन्दगी का एक साल बीत गया. बस यूं ही. कुछ खुशियां और कुछ गम के साथ. पर जो बीत गया सो बीत गया. अब आने वाले कल के बारे में सोचने में ही भलाई है. प्रकृति की गोद में हम अपने दूख, परेशानियों को कुछ दिनों के लिए भूल जाते हैं. अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो 2017 में इन जगहों पर जरूर जायें.
1. कैनडा
पश्चिमी कैनडा के एलबर्टा की खूबसूरती आपके होश उड़ा देगा. यहां के ग्लेशियर से लेकर हरियाली की भी भरमार है. पन्ने सरीखे पानी में आप मजे भी कर सकती हैं. पाइन के वृक्ष खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. यहां आकर लेक लुई जाना न भूलें.
2. कोलंबिया
कोलंबिया को विश्व स्तर पर मजबूत पहचान मिल गई जब यहां के राष्ट्रपति को शांति का नोबेल पुरस्कार मिला. अगर आप इस देश को एक्सप्लोर करना चाहती हैं तो आपको लॉस्ट सिटी का रूख करना चाहिए. यहां के जंगलों पर एक समय टायरोना सभ्यता का राज था.
3. फिनलैंड
उत्तरी फिनलैंड के लैपलैंड के इगलू और होटल ऐसे बनाए गए हैं कि आप Aurora Borealis के नजारों का लुत्फ उठा सकें. अगर आप थोड़ा से रिस्क ले सकते हैं तो हस्की स्लेज पर घूम सकती हैं या फिर स्कींग भी कर सकती हैं.
4. डोमीनिका
इस कैरिबीयन आइलैंड पर जाने की बहुत सारी वजह हैं. जब भी यहां आए तो यहां के हॉट स्प्रींग का मजा लेना कभी न भूलें. यहां दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हॉट वॉटर लेक (बॉयलींग लेक) है.