बरसात के मौसम में हरी भरी वादियों में घूमना बेहद मजेदार होता है और अगर ये राष्‍ट्रीय उद्यान हो तो बस मजा दुगना हो जाता है. तो फिर इंतजार किस बात का है इस बारिश के साजन घूम आइए भारत के प्रसिद्ध नैशनल पार्क.

जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क

जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय पार्क है. इसे 1936 में एनडेंजर्ड बंगाल टाइगर की रक्षा के लिए हैंली नैशनल पार्क के रूप में स्थापित किया गया था. यह उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले में स्थित है और इसका नाम जिम कॉर्बेट के नाम पर रखा गया था जिन्होंने इसकी स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. बाघ परियोजना पहल के तहत आने वाला यह पहला पार्क था.

पेरियार नैशनल पार्क

पेरियार नैशनल पार्क भी भारत का एक प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान है. पेरियार राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभयारण्य केरल के इडुक्की और पथानामथिट्टा जिले में एक रिजर्व एरिया है. यह हाथी और बाघ रिजर्व के रूप में पहचाना जाता है. इसे 925 किलोमीटर को 1982 में पेरियार नैशनल पार्क के रूप में घोषित किया गया था.

तदोबा नैशनल पार्क

महाराष्‍ट्र का तदोबा अंधेरी टाइगर रिर्जव सबसे पुराना और सबसे बड़ा नैशनल पार्क है. ये स्‍थान बंगाल टाइगर के लिए भी फेमस है. यहां पर करीब 43 बंगाल टाइगर हैं. भारत में सबसे ज्यादा इसी पार्क में टाइगर हैं.

हेमिस नैशनल पार्क

हेमिस राष्ट्रीय उद्यान भारत के जम्मू और कश्मीर में पूर्वी लद्दाख क्षेत्र का सबसे ज्‍यादा ऊंचाई पर स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान है. यह भारत में हिमालय के उत्तर में बना इकलौता राष्ट्रीय उद्यान है. हेमिस भारत में सबसे बड़ा अधिसूचित संरक्षित क्षेत्र और नंदा देवी बायोस्फेयर रिजर्व और आसपास के संरक्षित क्षेत्रों के बाद दूसरा सबसे बड़ा संरक्षित क्षेत्र है. यह नैशनल पार्क कई रेयर स्तनधारियों की प्रजातियों सहित हिम तेंदुओं के लिए भी जाना जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...