तपती गर्मी के बाद बारिश की पहली बौछार से किसी को भी प्‍यार हो सकता है. भीषण गर्मी के बाद जब मानसून की पहली फुहार पड़ती है, तो पेड़ पौधों, जीवजंतुओं से ले कर मनुष्यों तक सभी खुश हो जाते हैं.

हालांकि मानसून की बौछार का मजा ही अलग होता है. इस मौसम में चाय-पकौड़े खाना, भीगना और दोस्तों के साथ घूमना हर किसी को पसंद होता है. यह कहना गलत नहीं होगा की बारिश का मौसम एक ऐसा मौसम है जब प्रकृति का असल रूप और सुंदरता देखने को मिलती है. बारिश में घूमना रूमानी और उत्‍साहित करने वाला एहसास है.

बारिश में रुमानियत तो है साथ ही मस्‍ती से जुड़ी कुछ परेशानी भी. बारिश में घूमने से पहले कुछ तैयारियां करनी पड़ती है. इसलिए आज हम आपको कुछ टिप्‍स बता रहे हैं जिन्हें ध्यान में रख कर लें मानसून में घूमने का मजा.

छाता और बरसाती के बिना बाहर नहीं निकलें

बारिश के मौसम में कभी भी मेघा रानी बरस सकती हैं इसलिए अगर आप कहीं घूमने जा रही हैं या जाने की सोच भी रही हैं तो अपने साथ छाता, रेनकोट जरूर रखें. मानसून ट्रिप पर जाने से पहले एक वाटरप्रूफ बैग खरीदें, जिसमें बेफीक्री से अपना रख सकती हैं और घूम सकती हैं.

जिप लौक बैग रखें साथ

सामान पैक करते समय अपने बैग में जिप लौक बैग जरूर रखें. इस जिप लौक बैग में आप अपना पर्स, मोबाइल फोन, कोमरा, लेंस आदी चीजें रख सकती हैं. इस बैग के अंदर आपकी सभी चीजें सुरक्षित रहेंगी.

मच्छरों से निजात

मानसून विभिन्न बीमारियों, संक्रमण, मौसमी सर्दी और फ्लू का भी मौसम है. और मानसून में बेपरवाही के कारण बीमारियां भी जल्‍द घर बनाने लगती है. बीमारियों से बचने के लिए मच्छर भगाने वाली क्रीम, क्वायल, पाउडर सब साथ ले कर चलें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...