क्या आप सर्दी की छुट्टियों में कहीं घूमने जा रही हैं? तो इन टिप्स को अपनाकर पैकिंग करें. इन्हें अपनाने से आपका जरूरी सामान भी एडजस्ट हो जाएगा और आपका ज्यादा स्पेस भी नहीं लगेगा.
- बेल्ट्स को सूटकेस के घेरे के मुताबिक रखें. ऐसे रखने से ये रोल की तुलना में कम कम स्पेस लेते हैं.
- आप अपने जूतों में छोटी-छोटा चीजों को रख सकती हैं.
- सफर में पजामे या शॉर्ट्स आरामदायक होते हैं. पर सफर में जींस पहनें. सर्दियों में यह ठंड से बचाएगा और आपका लगैज भी थोजडा हल्का होगा.
- अगर बाहर जाने के दौरान आप कपड़े धो सकती हैं, तो हर टाइप की बस दो चीजें कैरी करें. जैसे दो टी-शर्ट्स, शॉर्ट्स के दो पेयर.
- चीजों को सूटकेस के जिप कंपार्टमेंट में रखने से भी स्पेस बचता है.
- ज्यादा कपड़ों के लिए आप 'इंटरवीविंग मेथड' यूज करें. सूटकेस में पहले पैंट्स और लंबी ड्रेसेज रखें. फिर उनमें जैकेट, शर्ट्स वगैरह रखें. कपड़ों की हर लेयर में टिशू पेपर रखने से रिंकल्स नहीं पड़ेंगे.
- पासपोर्ट, बर्थ सर्टिफिकेट वगैरह को जिप-लॉक बैग में रखें. इससे सारे डॉक्युमेंट्स एक जगह रहेंगे.
- अगर ट्रैवल के दौरान आप अपने साथ लैपटॉप, आईपॉड, हेयर ड्रायर, इलेक्ट्रिक रेजर वगैरह साथ ले रही हैं, तो यूनिवर्सल अडैप्टर रखें.
- चाबियां, सनग्लासेज, घड़ी वगैरह जींस या जैकेट की पॉकेट में रखकर जगह बचा सकती हैं.
- कॉस्मैटिक्स ट्रैवल साइज में खरीदें.
- मिक्स ऐंड मैच पैटर्न की ड्रेसेज रखें.
- बैग पैक कर रही हैं, तो हल्की चीजों को नीचे और भारी आइटम्स को ऊपर रखें. इस तरह सामान भी पूरा आएगा और बैग उठाने में भारी नहीं लगेगा.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन