खूबसूरत वादियों के बीच, भारत के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में बसा एक छोटा सा राज्य है नागालैंड. यह भूमि है विनम्र लोगों की, किसानों की, प्राकृतिक सौन्दर्य की, रोचक इतिहास और अद्भुत संस्कृति की. यहां का वन्य जीवन तथा समृद्ध वनस्पति और मनमोहक प्रकृति आपको मोहित करने के लिए पर्याप्त है.

अगर आपको प्राकृतिक सुन्दरता से प्यार है तो यह रहस्यमय भूमि आपको आश्चर्यचकित करने में पूरी तरह से सक्षम है. इसकी प्राकृतिक सुन्दरता के कारण नागालैंड को 'पूरब का स्विटजरलैंड' भी कहा गया है. सांस्कृतिक विरासत से परिपूर्ण, नागालैंड पर्यटकों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं.

प्राकृतिक खूबसूरती को जीवंत करता नागालैंड

अगर आप नागालैंड की यात्रा करने की सोच रही हैं तो यह जान लीजिये की यह नागाओं की भूमि प्राकृतिक दृश्यों से परिपूर्ण है. यहां की हरियाली, खूबसूरत वादियां, मनमोहक सूर्योदय और सूर्यास्त आपकी यात्रा को यादगार बना देता है और आप खूबसूरत यादें लेकर अपने घर वापस जा सकते हैं. अगर आप प्रकृति में रूचि रखते हैं तो नागालैंड से अच्छी जगह और क्या होगी.

नागालैंड का भूगोल एवं जलवायु

नागालैंड अधिकांश पहाड़ी इलाका है. यह पश्चिम में असम, दक्षिण में मणिपुर और उत्तर में अरुणाचल प्रदेश से घिरा हुआ है. इस हरे भरे राज्य के जलवायु के बारे में क्या कहा जाए! यह मनमोहक भूमि यह दावा करती है कि यहां की जलवायु इतनी अच्छी है कि साल के किसी भी समय या मौसम में आप  नागालैंड की यात्रा कर सकते हैं.

भोजन, लोग और संस्कृति

नागालैंड में अधिकतर मछली और मांस खाया जाता है. यह विभिन्न जनजातियों द्वारा अलग अलग तरीके से बनाया और खाया जाता है. नागाओं के लोकप्रिय व्यंजनों में उबली सब्जियां, मांस से बने व्यंजन और चावल शामिल है. इनके भोजन ज्यादातर स्मोक्ड या खमीरीकृत रहते हैं. नागालैंड के लोग इस राज्य के गहने हैं. इन्हें इनके पारंपरिक पोशाकों तथा कलात्मक आभूषणों से सुसज्जित देखने से ही आंखों को दिव्य सुख प्राप्त होता है. और सबसे अच्छी बात यह है कि स्थानीय लोगों का आतिथ्य सत्कार नागालैंड की यात्रा में चार चांद लगा देता है. इनकी संस्कृति एक अंतहीन चर्चा का विषय है. नृत्य और लयबद्ध गीत इनकी दैनिक गतिविधि का हिस्सा है. यह कहा जा सकता है कि नागाओं के लिए जीवन एक उत्सव से कम नहीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...