एडवेंचर के शौकिन अपने ट्रिप को यादगार बनाने का कोई न कोई जरिया ढूंढ ही लेते हैं लेकिन अगर ट्रिप को हर तरीके से एन्जॉय करना चाहते हैं तो हमेशा उसकी प्लानिंग करके चलें इससे पैसे और टाइमिंग दोनों की ही बचत होती है और सफर का मजा दोगुना. स्काइ डाइविंग के लिए मशूहर ऐसी ही जगहों के बारे में जानेंगे.

टैंडम जंप- सबसे सिंपल स्काइ डाइविंग होती है जिसमें दो लोगों को एक साथ, एक ही पैरॉशूट में उड़ना होता है. ये पूरी तरह इन्सट्रक्टर के गाइडेंस में होता है.

स्टेटिक लाइन जंप-इसमें आप एयरक्रॉफ्ट से एक कॉर्ड के सहारे जुड़े होते हैं. जंप करने के 3 सेकंड बाद ही पैरॉशूट खुल जाता है.

एक्सीलरेटेड फ्री फॉल-सबसे खतरनाक डाइविंग माना जाता है इसे. जिसमें आपको डाइविंग करते हुए अपना पैरॉशूट खुद से खोलना होता है.

स्काइ डाइविंग के लिए मशहूर जगहें

मैसूर, कर्नाटक

स्काइ डाइविंग के लिए मैसूर बहुत ही शानदार जगहों में से एक है. जहां चामुंडी हिल्स से आपकी ये डाइविंग शुरू होती है. यहां आसमान में उड़ते हुए परिंदे का अहसास होता है.

खर्च

टेंडम- 35,000( 3 घंटों के लिए)

एसीलरेटेड फ्री फॉल- 2,50,000( 5-7 दिन, 10 जम्प्स)

टाइमिंग- 7 AM to 9 AM

डीसा, गुजरात

आसमान में उड़ते हुए यहां के खूबसूरत शहरों का नजारा देखा जा सकता है. स्काई डाइविंग के हर तरह के जंप्स के लिए गुजरात का दिसा सैलानियों के बीच मशहूर है. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ गुजरात और इंडियन पैराशूटिंग फेडरेशन यहां अपने स्काई डाइविंग कैम्पस लगाते हैं.

खर्च- 15,500 रूपए

टेंडम जंप्स- 33,500 रूपए

एसीलरेटेड फ्री फॉल - 37,000

टाइमिंग- 7 AM

पांडिचेरी, तमिलनाडु

बहुत ही खूबसूरत पांडिचेरी में स्काई डाइविंग करते वक्त हरे-भरे पहाड़ और इसके खूबसूरत नजारों के मजे लिए जा सकते हैं. वैसे यहां खासतौर से स्टेटिक लाइन और टैंडम जम्प्स के लिए टूरिस्टों की भीड़ लगती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...