देश में कई ऐसी खूबसूरत लोकेशन है जहां घूमने का खर्च काफी कम है. अगर आपका बजट कम है तो आप बेहद सस्ते में इन लोकेशन का मजा उठा सकतें हैं. लेकिन इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. ये बजट हम दिल्ली से घूमने के लिए तय कर रहे हैं. देश की अन्य जगहों से पर भी यहा घूमने के बजट में ज्यादा इजाफा नहीं होगा.
घूमने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
– कहीं भी जाने से पहले अपना बजट तैयार करें
– बजट के मुताबिक अपने आने-जाने, रहने और खाने की व्यवस्था करें
– किसी नई जगह जा रहे हैं तो पहले उसके बार में पूरी जानकारी जुटा लें. जैसे जाने का सही समय, ठहरने के लिए जगह आदि.
– बजट के मुताबिक अपना खर्च करें लेकिन अपनी जेब में इमर्जेंसी के लिए हमेशा अतिरिक्त पैसे रखे.
– जितना हो सके कैश का कम इस्तेमाल करें, प्लास्टिक मनी का इस्तेमाल ज्यादा करें.
कसोल, हिमाचल प्रदेश
यह हिमाचल प्रदेश में स्थित एक छोटा सा कस्बा है जो कुल्लू से करीब 42 किलोमीटर उत्तर में पड़ता है. लेकिन कस्बे का मतलब यह नहीं है कि यहां सुविधाओं की कमी होगी यहां बार से लेकर रेस्टोरेंट तक सब कुछ उपलब्ध है. यहां जाने के लिए दिल्ली से वोल्वो बस मिलती है जिसका किराया 950 रुपए प्रति व्यक्ति से शुरू होता है. मनीकरण से कसोल की दूरी केवल 5 किलोमीटर है. यहां आपको विदेशी टूरिस्ट भी घूमते दिख जाएंगे. यहां आपको 500 रुपए प्रति नाइट के हिसाब से होटल मिल जाएंगे जिन्हे आप ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं. यहां भीड़-भाड़ से दूर कुछ दिन सुकून के बिता सकते हैं.
जयपुर, राजस्थान
दिल्ली से जयपुर की दूरी करीब 300 किलोमीटर है. जो सड़क, रेल और हवाई तीनों ही तरीको से दिल्ली से जुड़ा है. बस के रास्ते दिल्ली से जयपुर केवल 220 रुपए में पहुंचा जा सकता है. जबकि कई एयरलाइन कंपनियां ऑफर के तहत दिल्ली से जयपुर की फ्लाइट 1 हजार रुपए से कम में देती हैं. यहां बजट होटल की शुरुआत 500 रुपए प्रति नाइट से शुरू होती है. जबकि किसी छोटे रेस्टोरेंट में एक व्यक्ति के खाने का खर्च 100-200 रुपए तक आएगा. यहां घूमने के लिए आप सिटी बस ले सकते हैं. जिसका किराया 200 रुपए प्रति व्यक्ति है. यहां कई हिस्टोरिकल लोकेशन हैं जहां दिनभर घूमा जा सकता है.
लेंसडाउन, उत्तराखंड
उत्तराखंड के हिल स्टेशन लेंसडाउन की दिल्ली से दूरी केवल 250 किलोमीटर है. यहां पहुंचने का सबसे आसान तरीका है पहले आप कोटद्वार पहुंचे फिर आप आगे लोकल बस से लेंसडाउन जा सकते हैं. कोटद्वार से लेंसडाउन की दूरी 50 किलोमीटर है. दिल्ली से कोटद्वार सड़क और रेल दोनो ही मार्ग से जुड़ा है. दिल्ली से लेंसडाउन आप 1000 रुपए से कम में पहुंच जाएंगे जबकि बहुत अच्छे होटल आपको यहां 700-800 रुपए प्रति नाइट के हिसाब से मिल जाएंगे. कमर्शियलाइजेशन न होने के कारण यह इलाका पूरी तरह नेचुरल ब्यूटी से भरा है.
तवांग, अरुणाचल प्रदेश
यह अरुणाचल प्रदेश का बहुत ही खूबसूरत इलाका है. तवांग अपनी मोनेस्ट्री, बोद्ध मठ और ऊंचे पहाड़ों के लिए मशहूर है. दिल्ली से ट्रेन के जरिए 1500 रुपए में पहुंचा जा सकता है. आपको यहां पहुंचने में भले ही ज्यादा किराया लगेगा लेकिन यहां के होटल काफी सस्ते हैं. यहां आपको 500 रुपए प्रति नाइट से भी कम में होटल मिल जाएगा. जबकि खाने पीने का भी यहां ज्यादा खर्चा नहीं है. नेचुरल खूबसूरती से भरपूर इस इलाके में कई टूरिस्ट अट्रैक्शन हैं.