शुक्रिया अदा करें तकनीक का, कि अब आप बिना एक इंच हिले भी ब्रह्मांड में कहीं भी पहुंच सकते हैं. इंसानों की इस मोह-माया भरी दुनिया में, कब, क्या, क्यों और किसलिए होता है, यह सब सोच और समझ के दायरे के आस-पास भी नहीं है. 2 दिन पहले ही नासा ने पृथ्वी से मिलते-जुलते 7 अन्य ग्रह भी खोज डाले हैं. खोज तो न जाने कहां-कहां तक पहुंच गई है, पर इन खोजों का कई बार कोई तुक नहीं बैठता.

पैसे वाले तो चांद तक घूम कर आ गए और गरीब अपना ही मल गर्म कर के खा रहा है. दुनिया का दस्तूर है, जिस बात के लिए मना करना हो, उसके लिए सीधे ना कह देना. वजह कभी वाजिब होती है, तो कभी बेवजह ही ‘ना’ कह दिया जाता है. अब तो वह दौर है कि ‘ना’ कहना भी अशिष्टता में आता है और लोग हंसकर ही टाल जाते हैं.

यूं तो इस खूबसूरत दुनिया की जितनी भी दाद दी जाए वो कम है. पर कुछ ऐसी जगहें भी हैं इस दुनिया में जहां पहुंचना या तो जानलेवा है या फिर वहां जाना किसी देश की सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है. बात को किसी और दिशा में न मोड़ते हुए मुद्दे की बात करते हैं. इंसानों की इस दुनिया में सभी इंसानों को समान हक ही नहीं मिला है. फिर वो किसी रेस्त्रां में खाना हो, या किसी मॉल में घुसना.

आज हम बात करेंगे कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां इंसानों का जाना ही मुमकिन नहीं, हां परिंदे पर जरूर मार सकते हैं. इनमें से कुछ जगहों पर सुरक्षा कारणों से लोगों की आवाजाहि पर पाबंदी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...