प्यार, खुशी, छेड़छाड़ और मस्ती के अनगिनत लमहों का एहसास है हनीमून. इन लमहों को कुछ इस तरह से संजोएं कि जब भी याद आएं तो तन मन गुदगुदा जाए. ऐसे में किसी भी जोड़े के लिए यह एक मुश्किल सवाल होता है हनीमून के लिए सबसे दिलचस्प जगह कौन सी है जहां वह अपने साथी के साथ यादगार लम्हें बिता सकेगा या सकेगी. तो आपकी इस परेशानी का हल निकालते हुआ हम आपको भारत के सबसे खूबसूरत और रोमांटिक हनीमून स्पॉट्स के बारे में बताते हैं.
मनाली
मनाली, भारत के सबसे दिलकश डेस्टिनेशंस में शुमार है. मनाली को हमेशा ही एक रोमांटिक और हनीमून के लिए परफेक्ट स्थल का दर्जा दिया गया है. यहां की खुशनुमा वादियां आपके हनीमून में चार चांद लगा देंगी. यहां आप बर्फ से ढकी चोटियां, कल कल बहती व्यास नदी, ऊंचे ऊंचे वृक्ष, ठंडी हवाएं, प्राकृतिक दिलकश नजारे आदि का जी भर के लुत्फ उठा सकती हैं.
मनाली, कुल्लु जिले का एक हिस्सा है जो हिमाचल की राजधानी शिमला से 250 किमी. की दूरी पर स्थित है. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, मनाली का नाम मनु से उत्पन्न हुआ है. यदि बात यहां के पर्यटन की हो तो आपको बता दें कि हनीमून पर आये कपल यहां ऐसा बहुत कुछ देख सकते हैं जो शायद ही उन्होंने कभी देखा हो. मनाली की यात्रा पर यहां आने वाले पर्यटक व्यास कुंड, हडिम्बा मंदिर, रोहतांग पास, सोलांग घाटी, भरीगु झील, क्लब हाउस, फ्रैंडशिप चोटी, जगन्नाथ मंदिर, जगतसुख गांव जैसे स्थानों की यात्रा करना बिलकुल न भूलें.
उदयपुर
अगर आप अपने हनीमून को महलों और झीलों के बीच बिताना चाहती हैं तो उदयपुर एक बेहतर विकल्प है. उदयपुर ‘झीलों के शहर’ के रूप में भी जाना जाता है. इस खूबसूरत जगह पर आप राजसी ठाठ के साथ सुंदर नजारों का लुत्फ उठा सकती हैं. यह जगह भारत का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है और अपनी समृद्ध संस्कृति और परंपरा के लिए विख्यात है.
यदि बात इस शहर में पर्यटन की हो तो यहां आने वाले कपल सहेलियों की बाड़ी, बड़ा महल, गुलाब बाग, महाराणा प्रताप स्मारक, लक्ष्मी चौक, दिल कुशल, गोल महल के अलावा यहां मौजूद अलग अलग संग्रहालयों और गैलरियों की यात्रा अवश्य करें.
गोवा
भारत में लोगों को गोवा काफी पसंद हैं. गोवा अपने समुद्र तटों, वॉटर स्पोटर्स एडवेंचर, चर्च और नाइट लाइफ के लिए जाना जाता है. वहां पर ऐसी कई सुंदर और आकर्षक जगह हैं जो आपका मन मोह लेगी गोवा को अगर हनीमून डेस्टिनेशन कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. गोवा है ही प्रेमी जोड़ों की पसंद जहां वह समुद्र की लहरों के साथ अपने प्रेम को भी अठखेलियां करने का आंनद लेते हैं.
नैनीताल
नैनीताल भारत के उत्तराखण्ड राज्य का एक प्रमुख पर्यटक स्थल है. आप यहां आकर नैनीताल की रंगीन वादियों में अपने पार्टनर के साथ और मजबूत रिश्ता बना सकती हैं. बर्फ से ढ़के पहाड़ों के बीच बसा यह स्थान झीलों से घिरा हुआ है. इनमें से सबसे प्रमुख झील नैनी झील है जिसके नाम पर इस जगह का नाम नैनीताल पड़ा है. इसलिए इसे झीलों का शहर भी कहा जाता है. नैनीताल अपने खूबसूरत परिदृश्यों और शांत परिवेश के कारण पर्यटकों के स्वर्ग के रूप में जाना जाता है.
नैनीताल की सुदरंता पर्यटक और हनीमून पर आये कपल को बेहद ही सुखनुमा अनुभव प्रदान करती हैं. यहां आने वाले कपल स्नो व्यू, टिफिन टॉप, चाइना पीक किलबरी, खुर्पाताल, लैंडस-एंड, मॉल रोड जैसे स्थानों की यात्रा अवश्य करें और अपने हनीमून को यादगार बनाएं.
धर्मशाला
धर्मशाला को ‘पहाड़ों की रानी’, ‘सौंदर्य की देवी’, ‘भारत में एक मिनी ल्हासा’ जैसे कई नामों से संबोधित किया जाता है. धर्मशाला कांगड़ा के उत्तर-पूर्व में 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. यह शहर चंडीगढ़ से 239 किलोमीटर, मनाली से 252 किलोमीटर, शिमला से 322 किलोमीटर और नई दिल्ली से 514 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
कांगड़ा घाटी में हिमालय की घौलाधार पहाडि़यों पर बसे इस बेहद ख़ूबसूरत शहर की तरफ लोग बस यूंही खिंचे चले आते हैं. हिमायल की दिलकश, बर्फ से ढ़की चोटियां, चारों ओर हरे भरे खेत, हरियाली और कुदरती सुन्दरता,चाय बागानों, चीड के जंगलों और देवदार के पेड़ों से घिरा धर्मशाला है ही इतना रोमांटिक और खूबसूरत जो आने वाले किसी भी कपल का मन मोह सकता है.
बात यदि एक कपल के लिए यहां मौजूद पर्यटक स्थलों की हो तो यहां आने के बाद कपल डल झील, हरिपुर- गुलेर, मछिरल, ततवानी हॉट स्प्रिंग, त्रिउंड, सेंट जॉन चर्च, हनुमान का टिब्बा, करेरी जैसे स्थानों की यात्रा अवश्य करें और अपने हनीमून को हमेशा के लिए यादगार बनाएं.
अंडमान निकोबार द्वीप
अगर आप अपने पार्टनर के साथ शोरगुल से दूर अकेले में सुकुन के साथ समय बिताना चाहती हैं तो यह आपके लिए बेस्ट जगह है. आपके लिए इस जगह से अच्छी कोई रोमांटिक जगह नहीं होगी.
श्रीनगर
बात अगर हनीमून डेस्टिनेशंस की हो, और कश्मीर की खूबसूरत वादियोँ का जिक्र ना हो ऐसा तो मुमकिन ही नहीं है. कश्मीर जिसे धरती के स्वर्ग के नाम से जाना जाता है. तभी तो कोई भी जोड़ा हो उसकी पहली पसंद श्रीनगर ही होती है जहाँ वह अपनी ज़िन्दगी का एक खूबसूरत फलसफा शुरू करना चाहते हैं. तो चलिए हनीमून को यादगार बनाने के लिए श्रीनगर की दिलकश वादियों में. जहां आप बेहद आकर्षक नजारों को देखने के साथ साथ शिकारे का आंनद भी उठा सकती हैं. ये प्रेम-लीन जोड़ों का पसंदीदा स्थान है. यह शहर अपनी नगीन और डल जैसी खूबसूरत झीलों के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है. यहां के निशात बाग, शालीमार बाग, अच्छाबल बाग, चश्मा शाही और परी महल काफी प्रसिद्ध हैं.
मसूरी
कुदरत का अनमोल खजाना मसूरी जिसे ‘पहाड़ों की रानी’ के नाम से भी जाना जाता हैं. उत्तराखंड राज्य में स्थित मसूरी देहरादून से 35 किमी की दूरी पर अवस्थित हैं जहां लोग बार बार आना पंसद करते हैं. मसूरी अपने पर्यटन के लिए काफी प्रसिद्ध हैं. मसूरी की छोटी-छोटी सड़कों से जब गाड़ियां घूमकर जाती है तो पहाड़ियों का नजारा बहुत ही सुंदर दिखाई देता है.
बात यदि एक कपल के लिए यहां मौजूद पर्यटक स्थलों की हो तो यहां आने के बाद कपल चाइल्डर्स लॉज, मसूरी झील, संतरा देवी मंदिर, गन हिल, केम्पटी फॉल, लेक मिस्ट जैसे स्थानों की यात्रा अवश्य करें और अपने हनीमून को हमेशा के लिए यादगार बनाएं.
शिमला
अगर आप अपने हनीमून को कुछ रोमांटिक के साथ-साथ रोमांच से भरपूर देना चेहते है तो इससे अच्छी फिर कोई जगह नहीं है. यह अपनी खूबसूरती के कारण पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यह एक ऐसी जगह है जहां पर पूरे विश्व से पर्यटक आते रहते है. यहां की चांदनी रात अपने में ही एक अलग है.
यहां पर सर्दियों के मौसम को ‘लौंग मून नाइट्स’ यानी लम्बी चांदनी रातों का मौसम कहते हैं. यहां की हरी भरी पहाड़ियां, निर्मिल झरने, शांत झीलों, ऊंची चोटियां सैलानियों को अपने मोहपाश में ऐसे बांध लेती हैं कि उनसे दूर होने का मन ही नहीं होता हैं.
गुलमर्ग
गुलमर्ग जम्मू और कश्मीर का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. इसकी सुंदरता के कारण इसे धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है. यह देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक हैं. फूलों के प्रदेश के नाम से मशहूर यह स्थान बारामूला जिले में स्थित है. समुद्र तल से 2730 मी. की ऊंचाई पर बसे गुलमर्ग में सर्दी के मौसम के दौरान यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं.
प्राकृतिक नजारों से भरपूर गुलमर्ग में कहीं पहाड़ियों पर दूर तक जमी बर्फ तो कहीं धरती पर चादर की तरह फैले फूल मन को हर्षित कर जाते हैं, और हनीमून कपल्स को अपनी ओर खींचते हैं. या यूं कहें, बर्फ से ढ़के पहाड़ों के बीच बसा यह स्थान हनीमून कपल्स के लिए बेस्टम बेस्ट जगह है. यंहा आने वाले कपल गोल्फ कोर्स, स्कींग रिजॉर्ट, खिलनमर्ग, अलपाथर झील, निंगली नल्लाह जैसे स्थानों की यात्रा अवश्य करें और अपने हनीमून को यादगार बनाएं.