ट्रैवलिंग का शौक पूरा करने के साथ-साथ स्मार्ट ट्रैवलर बनना भी जरूरी है. ये बात किस हद तक सही है इसका अंदाजा आपको एक-दो ट्रिप करने के बाद ही पता चलता है. पहली ट्रिप के दौरान ऐसी बहुत सारी गलतियां होती है जो आमतौर पर लोग करते ही हैं. लेकिन अगर आप एक स्मार्ट ट्रैवलर बनना चाहती हैं तो कुछ चीजो को जान लेना जरूरी है. जो आपके बहुत काम आएंगी.

ओवर बुकिंग करने से बचें

पहली बार ट्रैवलिंग के दौरान ज्यादातर लोग हर एक चीज की पहले से बुकिंग कराने लगते हैं. होटल से लेकर ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर और कैब की पहले से बुकिंग कई बार महंगी डील साबित होती है. सीजन से अलग अगर आप किसी ट्रैवल डेस्टिनेशन पर जाते हैं तो औनलाइन के मुकाबले चीजें काफी सस्ती और आसानी से मिल जाती हैं. तो इस हिसाब से अपनी प्लानिंग करें.

travel in hindi

हर जगह ट्रैवल एजेंट की नहीं होती जरूरत

बेशक ट्रैवल गाइड आपको उस जगह के बारे में पूरी जानकारी देते हैं लेकिन अगर आप इत्मीनान से घूमने का मजा लेना चाहती हैं तो हर जगह ट्रैवल एजेंट लेना अवॉयड करें. ऐसा इसलिए क्योंकि वो कई सारी जगहों के बारे में पूरी डिटेल्स दिए बिना जल्दी-जल्दी जगहों को कवर करने के बारे में सोचते हैं. जिसमें एन्जॉयमेंट के बारे में तो सोचा भी नहीं जा सकता.

लोकल लोगों से डरने की नहीं जरूरत

बहुत सारी घटनाओं के बारे में सुनकर और देखकर आपको ऐसा लगता होगा कि दूसरे देशों में किसी भी अंजान लोग से बात करना सुरक्षित नहीं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं. क्योंकि स्थानीय लोगों से आप कई सारी चीजो के बारे में खुलकर पूछ सकते हैं जैसे- ठहरने के लिए सस्ती जगह और खाने के लिए टेस्टी फूड्स आदि.

travel in hindi

हर एक चीज घूमना मतलब भागदौड़

छुट्टियों के हिसाब से घूमने-फिरने की प्लानिंग करके आएं. वरना ऐसे में सारी जगहों को कवर करने के चक्कर में भागदौड़ तो होती ही है साथ ही एन्जeयमेंट बिल्कुल नहीं कर पाते. बेहतर होगा मशहूर डेस्टिनेशन्स की एक लिस्ट बना लें और फिर उनमें से आसपास वाली जगहों को सबसे पहले कवर कर लें.

बजट बनाकर चलना रहेगा बेहतर

बेशक ट्रिप प्लान करते समय आप पहले से हर एक चीज की प्लानिंग कर लेते होंगे, लेकिन फिर भी एक्स्ट्रा पैसे अपने पास जरूर रखें. कई बार कुछ चीजो के कीमत का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं होता ऐसे में पैसे पास न होने पर प्रौब्लम हो सकती है.

finance

बहुत ज्यादा पैकिंग

पहली बार ट्रिप पर जा रहे हैं तो जितना हो सके कम पैकिंग करके जाएं जिससे भागदौड़ करने में परेशानी न हो. कपड़ें हो, फुटवेयर्स या फिर एक्सेसरीज, इनकी पैकिंग दिन के हिसाब से नहीं, बल्कि जरूरत के हिसाब से करें.

बहुत ज्यादा खरीददरी से भी बचें

घूमने-फिरने जा रहे हैं और बहुत ज्यादा जरूरी न हो तो शॉपिंग करने से बचें. इससे आप पैसे और टाइम दोनों का इस्तेमाल किसी दूसरी जगहों पर कर सकते हैं. साथ ही ये आपके लगेज को ओवर वेट होने से भी बचाते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...