परिवार के साथ छुट्टियां मनाना किसे अच्छा नहीं लगता, पर कई बार बजट बिगड़ने के डर से हम अपना मन मारकर रह जाते हैं. टिकट से लेकर होटल के दाम पीक सीजन में आसमान छूने लगते हैं. पर आप कुछ टिप्स अपनाकर कम पैसे में ज्यादा ट्रेवल कर सकती हैं.
पीक सीजन में न बनायें प्लान
फ्लाइट टिकट के दाम महीने और सीजन के हिसाब से बदलते रहते हैं. विकेंड में फ्लाइट के टिकट के दाम बहुत बढ़ जाते हैं. अगर आप विकेंड में ट्रेवल न करें और घूमने के लिए पैसे बचायें. अगर आपके पास समय है तो आप इनडायरेक्ट फ्लाइट ले सकती हैं. इससे पैसे बचेंगे और आप एक से अधिक डेस्टीनेशन ट्रेवल कर सकेंगी.
अगर आपके घर से हवाईअड्डा नजदीक है तो ये जरूरी तो नहीं कि आपकी फ्लाइट भी सस्ती होगी. अच्छे से रिसर्च करके ट्रेवल करें.
खाना साथ लेकर चलें
अगर आप अपने साथ ही फूड लेकर चलती हैं तो इसके दो फायदे होंगे. पहला तो घर के खाने से सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा और दूसरा आपके खाने के पैसे भी बचेंगे.
बुक करें प्राइवेट रूम
इंटरनेट पर रेंट पर सोफे, घर, गार्डन यहां तक की भैंस भी मिल जाते हैं. कई जगह होमस्टे भी मिलते हैं. मतलब घर से दूर पर बिल्कुल घर जैसा. ये होटल से कहीं ज्यादा सस्ते होते हैं और आप कुछ नया भी सिखते हैं.
लोकल फूड का लें मजा
रेस्त्रां और होटल में खाने से अच्छा है आप लोकल कूजीन का मजा लें. ऐसे में आपका जेब भी नहीं कटेगी और आपको कुछ नया ट्राई करने का मौका मिलेगा.