आपने भूतिया रास्तों के बारे में सुना होगा , हो सकता है फिल्मों में या दोस्तों की डरावनी बातों में, मगर सोचिये क्या हो अगर सच में आपको किसी भूतिया रास्ते से गुजरना हो तो? अँधेरी सड़क पर लिफ्ट मांगती कोई बुढ़िया दिखे या कार के पीछे भागता कोई बच्चा? आप कैसा महसूस करेंगे? तो आइए आज आपका परिचय उन रास्तों से करवाते हैं , जहाँ से गुजरने वालों की मुलाकात होती है भूतों से! ये हमारा नहीं उन लोगों का दावा है जो इसे अनुभव कर चुके हैं. आइये जानते हैं भारत के दस भूतिया रास्तों से जहां से गुजरना हो तो जरा बच के..
1. मुंबई-गोवा हाईवे पर कशेडी घाट
ये हाईवे यूं तो जंगलों से हराभरा है मगर कशेडी घाट पर विशेषकर रात में रुकना खतरे से खाली नहीं है. लोगों ने रात के समय वहां अजीब से शोर की आवाज़ें सुनी हैं, और कई रुकने वालों की हत्याएं भी हो चुकी हैं.
2. मार्वे से मढ आइलैंड रोड (मुंबई)
कहते हैं इस रोड पर रात के समय अजीब से साये गुज़रते हुए देखे जाते हैं, जो लोगों से लिफ्ट मांगते हैं. ना देने पर खुद ही पीछे बैठ जाते हैं और दुर्घटनाएं करवाते हैं.
3.रांची-जमशेदपुर NH-33 (झारखंड)
कहने को तो ये हाईवे है, मगर रात में इसका व्यवहार अजीब सा हो जाता है ,अनेकों दुर्घटनाएं इसका प्रमाण हैं. कहते हैं इस हाईवे पर रात में कोई वाहन चालक रुकने की सोचता भी नहीं.
4.अन्ना फ्लाईओवर (चेन्नई)
यह भारत के सबसे भूतिया फ्लाईओवर्स में से एक है. यह जगह बहुत खौफ़नाक है. यहां दिन के समय भी अजीब बातें होती रहती हैं. रात के समय यहां कुछ अजीब आवाज़ें सुनाई देती हैं जिन्हें सुन कर अच्छे-अच्छों की हालत पतली हो जाती है.