डरावनी दीवारें, रहस्यमय वातावरण और अजीब घटनाएं! कुछ ऐसी ही पहचान हैं इन जगहों की जो. अगर आप आम जगहों से हटकर कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो जरा इस लिस्ट पर गौर फरमाईएगा. आज हम आपको दुनिया के सबसे डरावने पर्यटन स्थलों के बारे में बताने जा रहें हैं और अगर आप कमजोर दिल के नहीं है, तो आप वहां जाना जरूर पसंद करेंगे.
ओकिघारा, जापान
दुनिया में सुसाइड फॉरेस्ट के नाम से मशहूर ओकिघारा का यह जंगल जापान में माउंट फुजि की तलहटी में बसा है. यहां सैकड़ों की संख्या में हर साल लोग सुसाइड के लिए जाते हैं. सुसाइड किए हुए लोगों की लाशों को हटाने के लिए यहां की लोकल पुलिस सालाना अभियान चलाती है. 2004 में यहां से 108 लाशें बरामद हुई थी. लोगों को सुसाइड से रोकने के लिए पुलिस ने जंगल में जगह-जगह नोटिस बोर्ड लगा रखे हैं, जिन पर लिखा है 'आपकी जिंदगी आपके पैरेंट्स के लिए एक अनमोल तोहफा है', और 'कृपया मरने का निश्चय करने से पूर्व एक बार पुलिस से संपर्क करें.' कहा जाता है कि जिन लोगों ने यहां सुसाइड किया है, उनकी आत्माओं का यहां वास है.
द प्रिंसेस थियेटर, ऑस्ट्रेलिया
इस थियेटर में 1888 में एक इटैलियन सिंगर फ्रेडेरिक बेकर की स्टेज पर मौत हो गई थी. तब से ऐसा माना जाता है कि उसकी आत्मा यहां भटकती है. कई सालों तक यहां जब कोई भी परफॉर्मेंस होती थी तो उस दौरान फ्रेडरिक के लिए एक सीट रिजर्व रखी जाती थी.
इयुलिया हसडेउ, रोमानिया
रोमानिया में स्थित इस इमारत का निर्माण इयुलिया नाम की 19 साल की लड़की की मौत के बाद उसके पिता ने करवाया था. पिता ने इस महल और अपने पूरे जीवन को लुलिया के लिए समर्पित कर दिया था और आध्यात्मिक हो गए थे. कहते हैं कि इयुलिया के पिता इस इमारत के एक कमरे में इयुलिया की आत्मा से संपर्क किया करते थे. इस कमरे की सारी दीवारें काले रंग से पुती हुई थीं. लोगों का यह मानना है कि आज भी यहां इयुलिया सफेद कपड़ों में रात को टहलती है और पियानो पर दर्दनाक संगीत बजाती है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन