बढि़या छुट्टियां वही हैं जो आप को रिफै्रश कर दें और आप की जेब पर भार भी न पड़े, लेकिन इस के लिए आप को थोड़ी मेहनत तो करनी ही पड़ेगी. आइए जानें, कैसे आप कम बजट में हुनर और हिम्मत को अपना साथी बना कर एक अच्छा ट्रिप ऐंजौय कर सकते हैं.

थोड़ी मेहनत भी हो जाए

अगर आप कम पैसों में एक अच्छा ट्रिप ऐंजौय करना चाहते हैं तो उस के लिए इंटरनैट सर्च करना भी जरूरी है. इंटरनैट की मदद से आप समय, पैसे और झंझट तीनों से बच सकते हैं.

इनक्रैडिबल इंडिया : यह भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की ओर से चलाई जाने वाली वैबसाइट है, जिस में देशभर के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी मिलती है. इस में आप को ट्रैवल सैक्शन में जाने की आवश्यकता होती है. फिर उस के बाद अपनी पसंद का क्षेत्र जैसे उत्तर भारत या दक्षिण भारत चुनें. फिर अपनी दिलचस्पी बताएं जैसे वाइल्ड लाइफ, नैचुरल ब्यूटी आदि. इस के बाद आप के सामने दर्जनों टूरिस्ट प्लेसेज की जानकारी होगी. इन सभी के बारे में जानकारी एकत्रित कर तय कर सकते हैं कि आप के हिसाब से कौन सी जगह सही रहेगी.

लोनली प्लैनेट : अंतर्राष्ट्रीय ट्रैवल मैग्जीन लोनली प्लैनेट के इस ट्रैवल पोर्टल पर भारत के साथसाथ दुनियाभर के मशहूर ठिकानों के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी. प्लेस इन इंडिया लिंक पर क्लिक करते ही टूरिस्ट डैस्टिनेशन की एक अल्फाबेट लिस्ट सामने आ जाएगी, जिस में से अपनी पसंदीदा जगह का चुनाव किया जा सकता है. कोई डैस्टिनेशन क्यों अच्छा है? वहां जाने का सही समय क्या है? बजट हौलीडे कैसे प्लान करें? उस जगह के ऐतिहासिक महत्त्व के बारे में पूरी जानकारी इस साइड पर मिल जाएगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...