तंजानिया पूर्वी अफ्रीका का सब से बड़ा देश है. यहां वन्यजीवन अपने अद्भुत रूप में देखने को मिलता है. वन्यजीवन के साथसाथ यह अपने सुंदर समुद्री तटों के लिए भी अफ्रीका भर में मशहूर है. इस सब के अलावा प्रागैतिहासिक काल से जुड़े स्थान, चट्टानों पर बनी कलाकृतियां, प्राचीन ऐतिहासिक नगर, पुरानी मसजिद तथा गिरजाघर और इस देश के 120 से भी अधिक कबीलों के लोकगीत तथा लोकनृत्य-ये अपनेआप में दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्याप्त हैं. लाखों पर्यटक यहां अफ्रीकी सूर्योदय तथा सूर्यास्त का रोमांचक अनुभव प्राप्त करने के लिए भी आते हैं. हमारी तंजानिया की यात्रा इस देश की राजधानी दार-ए-सलाम से शुरू हुई थी. दार-ए-सलाम का अर्थ होता है शांति का स्वर्ग. यह एक आधुनिक नगर है और चूंकि यहां देश का प्रमुख तथा आधुनिकतम बंदरगाह भी स्थित है, अत: यह देश की आर्थिक गतिविधियों का केंद्र भी बन गया है.

आर्थिक गतिविधियों के साथसाथ यह तंजानिया का एक प्रमुख सांस्कृतिक तथा शैक्षणिक केंद्र भी है. यहां अनेक विश्वविद्यालय स्थित हैं, जिन में प्रमुख है दार-ए-सलाम विश्वविद्यालय, जो किसी जमाने में पूर्व अफ्रीकी विश्वविद्यालय का अंग हुआ करता था. मीलों तक फैला हराभरा तथा साफसुथरा विश्वविद्यालय परिसर देख कर हम काफी प्रभावित हुए. अन्य उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में तंजानिया ओपन यूनिवर्सिटी, इंटरनैशनल मैडिकल ऐंड टैक्नोलौजिकल यूनिवर्सिटी तथा द ह्यूबर्ट कैरूकी मैमोरियल यूनिवर्सिटी आदि उल्लेखनीय हैं.

नैचुरल हिस्ट्री म्यूजियम

अगर आप तंजानिया के प्रागैतिहासिक काल से ले कर अब तक की संस्कृति के दर्शन करना चाहते हैं तो नैचुरल हिस्ट्री म्यूजियम देखने जरूर जाएं. इस संग्रहालय में हजारों हड्डियां तथा फोसिल (जीवाश्म) संजो कर रखे गए हैं, जिन में से आदिम युग के एक परिवार के ज्वालामुखी की राख पर बने 35 लाख साल पुराने पैरों के निशान भी शामिल हैं. संग्रहालय की इस 3 मंजिला इमारत में घूमना हमारे लिए किसी रोमांचकारी अनुभव से कम नहीं था. इन लाखों साल पुराने अवशेषों को देख कर हमें लगा कि हम एकसाथ न जाने कितनी सदियां लांघ कर आदिम युग में जा पहुंचे हैं. ये अवशेष न केवल तंजानिया वरन संपूर्ण मानवजाति के विकास की प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हैं. इस के पास ही एक अन्य संग्रहालय है, जहां इस देश के कबीलों की संस्कृति, कला तथा दैनिक जीवन से जुड़ी अनेक चीजें तो आप को देखने को मिलेंगी ही, साथ ही इस देश के वन्यजीवन की एक झलक भी आप प्राप्त कर सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...