अगर आप कहीं वीकेंड पर जा रही हैं, तो इसके लिए जरूरी है कि आपकी प्लानिंग भी परफेक्ट हो. अक्सर ऐसा होता है कि कहीं घूमने के नाम पर आप इतनी उत्साहित हो जाती हैं कि पैकिंग में या प्लानिंग में कुछ न कुछ भूल जाती हैं. उसके बाद पूरे सफर में आपको छूटे हुए सामान के लिए परेशान होना पड़ता है. ऐसा न हो, इसीलिए जरूरी है कुछ तैयारी.
सटीक तैयारी
आपका सफर सुहाना हो, तो उसके लिए सटीक तैयारी बहुत जरूरी है. जैसे आप कहां जाना चाहती हैं, कितने दिन रुकना चाहती हैं, कौन-कौन आपके साथ जाएगा? जहां भी जा रही हैं, वहां का मौसम कैसा है, कितने दिनों के लिए आप जा रही हैं? इसके अलावा आप कैसे जाना चाहती हैं-बस, ट्रेन या एयरलाइंस. उसके हिसाब से रिजर्वेशन. इसके अलावा, आप किस होटल में रुकना चाहती हैं. इन सभी बातों की सही और सटीक प्लानिंग जरूर कर लें. जिसमें आप चाहें तो इंटरनेट या फिर फ्रेंड्स से एडवाइज ले सकती हैं.
लाइट ट्रैवल बैग
अगर आपका ट्रैवल बैग हल्का होगा, तो आपका मजा दोगुना हो जाएगा. जरूरी है कि आप बैग में ऐसे चीजें रखें, जिससे आपका पूरा सामान भी आ जाए और बैग बहुत वेटेड भी न हो. मौसम के हिसाब से कपड़ों के अलावा, स्मार्टफोन,आईपैड, लैपटॉप चार्जर, डिजिटल कैमरा, टूथपेस्ट, डिओडरेंट, सोप, माश्चराइजर आदि जैसी चीजें रखना न भूलें.
ट्रैवल वॉलेट
ट्रैवल बैग से अलग एक वॉलेट रखें, जिसमें आप अपना जरूरी सामान रख सकती हैं. आप कैश व दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट्स रख सकती हैं. वॉलेट में पासपोर्ट, वीजा, टिकट, टिकट की फोटो कॉपी, हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड, डेबिटकार्ड, क्रेडिट कार्ड,बिजनेस कार्ड अलग अलग पॉकेट में रखें.