घूमने जाने की प्लानिंग है, लेकिन मोटा बजट देखकर मूड ऑफ हो रहा है. तो चलिए आज हम आपको कम बजट में बढि़या ट्रिप एंजॉय करने का सीक्रेट बताते हैं.
बढ़िया वैकेशन वही है, जो आपको रिफ्रेश भी कर दे और इसका भार आपकी जेब भी ज्यादा हल्की ना करे. बेशक यह स्मार्ट ट्रैवलर की निशानी है, जो आप कुछ बातों को ध्यान में रखकर बन सकती हैं.
एडवांस में करें प्लान
आप कहां जा रहे हैं, कहां रुकेंगे, कब कहां जाएंगे जैसी बातों की प्लानिंग पहले ही कर लें. साथ ही, यह भी जान लें कि सफर के दौरान आपको कहां रुकना व खाना-पीना है. वहां आप कहां जा सकती हैं और इनकी एंट्री कीमत क्या होगी, इसके बारे में भी पता लगा लें. इस मामले में गाइड आपकी मदद कर सकता है.
बचाएं ट्रैवलिंग का खर्चा
इंटर-सिटी बसें, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और कंफर्टेबल, लेकिन फूड सर्व न करने वाली फ्लाइट्स काफी सस्ती रहती हैं. अगर आप बच्चों के साथ ट्रैवल कर रहे हैं, तो आप एयरलाइन से स्नैक्स वगैरह के बारे में पूछ सकती हैं. वैसे, सुबह-सुबह की या फिर देर रात की फ्लाइट्स सस्ती रहती हैं. इसलिए आप इनके बारे में सोच सकती हैं.
समय पर हो बुकिंग
टाइम व प्लानिंग को ध्यान में रखकर चलेंगे, तो बजट ट्रैवलिंग आपके लिए आसान रहेगी. जब आप अपना बजट तय कर लें, तो आपको यह चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि आपको कहां और कितना खर्च करना है.
लग्जरी से करें परहेज
डुअल टेम्परेचर कंट्रोल, लेदर इंटीरियर और सीट पर पर्सनल म्यूजिक सिस्टम, बेशक इन सुविधाओं के साथ कौन घूमना नहीं चाहेगा. लेकिन सोचिए कि क्या वाकई आपको इसकी जरूरत है? दरअसल, कार का किराया इस पर डिपेंड करता है कि आपने कैसी कार ली है. बजट ट्रैवल के मूड में हैं, तो बेसिक कार किराए पर ले लें. वैसे, आप अपने साथ जा रहे लोगों से भी टैक्सी शेयर करने के बारे में पूछ सकती हैं. इस तरह यह किराया बंट जाएगा.