दिसंबर का महीना और सर्दियों का मौसम. साल भर से बचाई हुई छुट्टियों को इनवेस्ट करने का वक्त आ गया है. ऑफिस में डालिए एप्लिकेशन और साल के आखिरी वक्त को जी भर के ऐंजॉय कीजिए. हमारे देश के ऐसे कई हिस्सें हैं जो सर्दियों में और भी खूबसूरत हो जाते हैं. तो बस, बैग पैक करिए और सोलो या फिर फैमिली ट्रिप पर निकल पड़िए.

1. Thajiwas Glacier, Sonmarg, Jammu & Kashmir

वादि की खूबसूरती किससे छुपी है? दिसंबर की बर्फबारी का मजा लेने के लिए और ग्लेसियर के अद्भुत नजारों के लिए सोनमर्ग का रुख कीजिए. स्लेज राइड हो या फिर स्कींग. अगर आपको एडवेंचर पसंद है तो आप यहां जरूर जायें.

2. Dawki, Shillong

दिसंबर में यह जगह जन्नत सरीखी हो जाती है. यहां के उन्मगोत नदी का पानी इतना साफ है की पानी पर चल रही नाव हवा पर चलती हुई लगती है. यहां पर आप नदी के अलावा ताइसीम फेस्टीबल, बाघमारा, पिंजेरा फेस्टीबल, तुरा विंटर फेस्तीबल के भी मजे ले सकती है.

ये भी पढ़ें- रद्दी अखबारों उपयोग करने के 15 टिप्स

3. Dalhousie, Himachal Pradesh

डलहाउजी की खूबसूरती सर्दियों में और बढ़ जाती है. सर्द हवायें, बर्फ से ढके पहाड़. ये नजारे आपकी चिंताओं को कुछ देर के लिए तो जरूर दूर कर देंगे. इसके अलावा आप यहां नेशनल हिमालयन विंटर ट्रेकिंग एक्सपीडिशन का हिस्सा भी बन सकती हैं.

4. Shimla, Himachal Pradesh

दिसंबर में आप पहाड़ों की रानी को मिस नहीं कर सकती. हनीमून के लिए आईडल शिमला में थोड़ी भीड़-भाड़ है. पर आप चैल टाउन जाकर सुकून के कुछ पल जरूर बिता सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...