दिसंबर का महीना और सर्दियों का मौसम. साल भर से बचाई हुई छुट्टियों को इनवेस्ट करने का वक्त आ गया है. ऑफिस में डालिए एप्लिकेशन और साल के आखिरी वक्त को जी भर के ऐंजॉय कीजिए. हमारे देश के ऐसे कई हिस्सें हैं जो सर्दियों में और भी खूबसूरत हो जाते हैं. तो बस, बैग पैक करिए और सोलो या फिर फैमिली ट्रिप पर निकल पड़िए.
1. Thajiwas Glacier, Sonmarg, Jammu & Kashmir
वादि की खूबसूरती किससे छुपी है? दिसंबर की बर्फबारी का मजा लेने के लिए और ग्लेसियर के अद्भुत नजारों के लिए सोनमर्ग का रुख कीजिए. स्लेज राइड हो या फिर स्कींग. अगर आपको एडवेंचर पसंद है तो आप यहां जरूर जायें.
2. Dawki, Shillong
दिसंबर में यह जगह जन्नत सरीखी हो जाती है. यहां के उन्मगोत नदी का पानी इतना साफ है की पानी पर चल रही नाव हवा पर चलती हुई लगती है. यहां पर आप नदी के अलावा ताइसीम फेस्टीबल, बाघमारा, पिंजेरा फेस्टीबल, तुरा विंटर फेस्तीबल के भी मजे ले सकती है.
ये भी पढ़ें- रद्दी अखबारों उपयोग करने के 15 टिप्स
3. Dalhousie, Himachal Pradesh
डलहाउजी की खूबसूरती सर्दियों में और बढ़ जाती है. सर्द हवायें, बर्फ से ढके पहाड़. ये नजारे आपकी चिंताओं को कुछ देर के लिए तो जरूर दूर कर देंगे. इसके अलावा आप यहां नेशनल हिमालयन विंटर ट्रेकिंग एक्सपीडिशन का हिस्सा भी बन सकती हैं.
4. Shimla, Himachal Pradesh
दिसंबर में आप पहाड़ों की रानी को मिस नहीं कर सकती. हनीमून के लिए आईडल शिमला में थोड़ी भीड़-भाड़ है. पर आप चैल टाउन जाकर सुकून के कुछ पल जरूर बिता सकती हैं.
5. Auli, Uttarakhand
बर्फ से ढके नीलकंठ, माना पर्बत और नंदा देवी की पहाड़ियां एक अलग एहसास दिलाती है. आप यहां आकर खुद को आजाद महसूस करेंगी. यहां आप स्कींग सीख भी सकती हैं और अगर आपको स्कींग आती है तो आप नेशनल चैंपियनशीप ऑफ स्कींग में हिस्सा जरूर लें.
ये भी पढ़ें- कार्पेट खरीदने से पहले जरूर पढ़ लें ये टिप्स
6. Leh, Ladakh
हर बाइकर का सपना होता है कि वह जिन्दगी में एक बार लेह लद्दाख जरूर जाए. यहां पर देश का इकलौता फ्रोजन आइस ट्रेक है. ट्रेकिंग के शौकिनों के लिए दिसंबर में लेह-लद्दाख जाना बेस्ट रहेगा. क्या आप बर्फ पर बैठकर चाय की चुस्की लेने का जज्बा रखती हैं. तो यहां का रुख करें.