दोस्तों के साथ गोवा घूमने की बात ही अलग है. ये मजा तब और भी दिलचस्प बन जाता है जब इस सफर को पानी के रास्ते तय किया जाए. आपने अभी तक फिल्मों में ही समुद्री रास्ते से मुंबई-टू-गोवा ट्रिप देखा होगा, लेकिन अब लग्जरी क्रूज पहली बार इस सपने को हकीकत में बदलने जा रहा है. टूर एंड ट्रैवल कंपनी पहली बार मुंबई से गोवा रूट पर अपना लग्जरी शिप ले जा रही है.
मुंबई गोवा क्रूज का ये पहला टूर 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. इस शिप को नाम दिया गया है आंग्रीया (Angriya). यह नाम मराठा नौसेना के महान कोरल बैंक रीफ एडमाइरल कन्होजी आन्ग्रे के नाम पर रखा है. इस शिप में एक समय में 400 लोग सवार हो सकते हैं.
आंग्रीया मुंबई से गोवा तक 16 घंटे का समय लेगा. जो बीच में सिर्फ तीन जगहों दिग्धी, डाभोल और मालवान पर रुकेगा.
इस जहाज में 7 तरह के कमरे मौजूद हैं. सफर के दौरान दो वक्त का खाना और एक ब्रंच दिया जाएगा. वहीं, जहाज में मौजूद सवारी इस शिप के पर बने पूल में बैठकर भी सफर का आनंद ले सकती है. इस ट्रिप पर एक आदमी का किराया 7 हजार से 12 हजार के बीच हो सकता है.