क्या आपने कभी फलों से लदा हुआ पेड़ देखा है? आप कहेंगी हां देखा है, लेकिन क्या एक ही पेड़ पर 40 प्रकार के फल उगने वाला पेड़ देखा है आप कहेंगी की क्या बकवास है ऐसा असंम्भव है तो चलिये आपको बताते हैं. अगर आपका मन दुनिया के नए अजूबों खासकर नेचर और वाइल्डलाइफ से जुड़ी खबरों को जानने का करता है, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे पेड़ के बारे में, जो किसी अजूबे से कम नहीं है. इस अकेले पेड़ को देखने के लिए टूरिस्ट दूर-दूर से आते हैं. इस पेड़ की खासियत ये है कि इसपर एक साथ 40 फल लगते हैं. न्यूयौर्क के विजुअल आर्टिस्ट और कला के प्रोफेसर सैम वान अकेन ने इस पेड़ की खोज की.

इस वजह से पेड़ का रखा जादुई नाम

सैम के इस कारनामे से दुनिया भर के लोग हैरान है. सैम ने इस पेड़ का नाम ‘ट्री औफ 40 फ्रूट्स’ या ‘40 फलों का वृक्ष’ रखा है. इस पेड़ के बारे में सैम का कहना है कि 40 वह संख्या है जिसका बाइबल में कई बार जिक्र हुआ है. यह संख्या ईश्वर के उपहार को दर्शाती है. यही कारण है कि उन्होंने अपने इस जादुई वृक्ष का यह नाम रखा.

travel in hindi

कई फल के साथ लगते हैं फूल भी

इस जादुई वृक्ष पर एक साथ कई रंग के फूल भी उगते हैं. ‘ट्री औफ 40 फ्रूट्स’ पर कई किस्म के गुठलीदार फल लगते हैं. इन फलों में आड़ू, प्लम, खुबानी, चेरी, और बादाम आदि शामिल हैं सैम ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि इस तरह के वृक्ष उगाने के लिए वे कलम करने की एक अनोखी विधि का प्रयोग करते हैं. ग्राफ्टिंग (कलम) की इस विधि को ‘स्कल्पचर थ्रू ग्राफ्टिंग’ विधि कहा जाता है.

ऐसे उगाया गया है पेड़

सबसे पहले किसी फलदार पेड़ की टहनी का एक टुकड़ा लिया गया और फिर किसी दूसरे पेड़ के तने पर टहनी के बराबर ही छिद्र करके उसमें पहले पेड़ की टहनी को प्रत्यारोपित कर देते हैं. लेकिन यह विधि इतनी भी आसान नहीं जितनी दिखाई देती है. इसमें भी एक तकनीक होती है. एक 40 फलों के पेड़ को उगाने में 8 से 9 साल लग जाते हैं और इसमें तकरीबन 40,000 डौलर यानी 25 लाख 63 हजार से ऊपर का खर्च आता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...