क्या आप खाने पीने की शौकीन हैं, अगर जवाब हां है तो आज हम आपके लिये लाए हैं कुछ खास. जैसा की हर ग्रुप में कुछ लोग खाने पीने के शौकीन होते हैं. बात जब घूमने फिरने की हो तो उस दौरान अलग अलग जगहों के व्यंजनों का लुत्फ उठाने का भी मन करता है. अगर आप इन्हीं लोगों में से एक हैं तो आपके लिए ट्रिप का रोमांच और भी ज्यादा बढ़ जाता है. आप किसी फूड फेस्टिवल में शामिल होकर अपनी ट्रिप का मजा दुगुना कर सकती हैं. आइए, आज हम आपको बताते हैं दुनिया के मशहूर फूड फेस्टिवल के बारे में.

वाइल्ड फूड फेस्टिवल (न्यूजीलैंड)

यह फेस्टिवल न्यूजीलैंड के साउथ आइसलैंड के वेस्ट कोस्ट में मार्च के महीने में मनाया जाता है. इस फेस्टिवल में आपको खाने में ऐसी-ऐसी चीजें मिलेंगी, जिनके बारे में आप सपने में भी नहीं सोच सकती कि इन्हें पकाया जा सकता है.

travel in hindi

द अनियन मार्केट (स्विट्जरलैंड)

स्विट्जरलैंड के कैपिटल कैलेंडर में द अनियन मार्केट को सबसे बड़े फोक फेस्टिबल के तौर पर जगह दी जाती है. औफिशली यह फेस्टिवल सुबह 6 बजे शुरू होता है. हालांकि, लोग इसे काफी पहले से इंजौय करना शुरू कर देते हैं.

सलान डे चौकलेट (क्विटो, इक्वाडोर)

इक्वाडोर में मनाया जाने वाला यह दुनिया का इकलौता चौकलेट फेस्टिवल नहीं है. हां, वन औफ द बेस्ट चौकलेट फेस्टिवल जरूर है. यह फेस्टिवल जून महीने में मनाया जाता है. चौकलेट स्कल्पचर कौम्पिटिशन इस फेस्टिवल का ऐसा पार्ट है, जिसे सबसे अधिक पसंद किया जाता है.

travel in hindi

ब्लू फूड फेस्टिवल (टोबागो)

करीब 18 साल पहले टोबागो के कैरेबियन आइलैंड के ब्लडी बे के कोएस्टल गांव में इस फेस्टिवल को मनाने की शुरुआत हुई. इस फेस्टिवल में दशीन से बनाई गई डिशेज को खास तवज्जो दी जाती है. दशीन एक तरह का रूट प्लांट होता है. इस फेस्टिवल में लाइव म्यूजिक, डांसिंग और वाइन शौप्स होती हैं.

पिज्जा फेस्ट (नेपल्स, इटली)

travel in hindi

यह फेस्ट हर पिज्जा लवर के लिए सपना सच होने जैसा होता है. इस फेस्टिवल में शिरकत करने आने वाले करीब 5 लाख विजिटर्स आते हैं. इटली के नेपल्स का लंगमार कैराचोलो एरिया इस फेस्ट के दौरान पिज्जा विलेज में तब्दील हो जाता है. फेस्ट में करीब 1 लाख पिज्जा कंज्यूम हो जाते हैं.

VIDEO : हेयरस्टाइल स्पेशल

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...