गर्मियां शुरू हो चुकी है, ऐसे में आप ऐसी जगह पर जाना चाहती होंगी, जहां पर गर्मी का असर कम हो बल्कि आप दिन के समय भी बाहर आउटिंग कर सके. अगर आप भी ट्रिप के लिए ऐसी ही जगह पर जाना चाहती हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं जहां पर आप जमकर मस्ती कर सकती हैं.
कुर्ग, कर्नाटक
भारत का स्कौटलैंड, इस नाम से मशहूर कुर्ग, पश्चिमी घाट में फैला है. इस कोहरे से ढकी घाटी में आकर आपको भयंकर गर्मी से राहत मिलेगी. अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और बेहतरीन मौसम की वजह से भारत के हिल स्टेशन्स की लिस्ट में कुर्ग की एक अलग और बेहद अहम जगह है. ये एक ऐसी जगह है, जहां बैठकर आपको धुंध को बेहद नजदीक से एक्सपीरियंस कर सकती हैं.
ऊटी, तमिलनाडु
हिल स्टेशन्स सिर्फ उत्तर भारत में ही नहीं बल्कि दक्षिण भारत में भी हैं. कुर्ग के बाद ऊटी भी ऐसा ही एक मशहूर हिल स्टेशन है जो तमिलनाडु में है. ऊटी अपने खूबसूरत कौटेज, फ्लावर गार्डेन, चर्च, बोटैनिकल गार्डेन और देवदार के पेड़ों के लिए मशहूर है.
मुन्नार, केरल
कर्नाटक और तमिलनाडु के बाद बात केरल की जिसके पास है मुन्नार. दूर-दूर तक फैले चाय के बागान, चारों तरफ हरियाली और साफ हवा, अगर आप भी बेचैन करने वाली गर्मी से राहत पाना चाहती हैं तो आप मुन्नार घूम सकती हैं.
अंडमान निकोबार
अंडमान निकोबार के द्वीप समूह पर्यटकों को गर्मी से राहत तो देते ही हैं, साथ ही एडवेंचर की तलाश करने वालों के लिए भी यह एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. दुनियाभर के पर्यटक यहां के खूबसूरत बीच और अंडरवाटर ऐक्टिविटी का मजा लेने के लिए आते हैं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन