‘आज मैं ऊपर आसमां नीचे’ आपको भी कुछ ऐसी ही फीलिंग आएगी. जब आप बंजी जंपिंग करने के लिए भारत की खूबसूरत डेस्टिनेशन में जाएंगी. बंजी जपिंग एडवेंचर स्पोर्ट्स में से एक है. ट्रैवलिंग के शौकीन ज्यादातर लोगों को एडवेंचर स्पोर्ट्स का शौक होता है. आइए, जानते हैं बंजी जपिंग के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन्स.

मोहनचट्टी, ऋषिकेश

बंजी जंपिंग का नाम आते ही सबसे पहले दिमाग में ऋषिकेश का नाम आता है. ऋषिकेश के मोहनचट्टी गांव में स्थित जंपिंग हाइट्स बंजी जंपिंग के लिए फेवरिट स्पौट है. भारत में सिर्फ यही एक ऐसी जगह जहां एक फिक्स्ड प्लैटफौर्म से बंजी जंपिंग कर सकती हैं. यहां बंजी जंपिग के लिए प्लैटफौर्म जमीन से करीब 83 मीटर ऊपर बनाया गया है. एक जंप के लिए इसकी फीस करीब 2500 रुपये है.

वंडरलस्ट, दिल्ली

बंजी जंपिंग के शौकीनों के लिए दिल्ली का वंडरलस्ट भी बढ़िया औप्शन है. यहां के पूरे स्टाफ ने जर्मनी में ट्रेनिंग ली है और यह पूरी तरह से जर्मन टेक्नौलोजी पर औपरेट होता है. यहां आप ग्राउंड लेवल से करीब 130 मीटर ऊपर से क्रेन जंप भी कर सकती हैं. खास बात यह है कि इस अडवेंचर को वंडरलस्ट में 50 साल तक के लोग आराम से कर सकते हैं.

travel in hindi

ग्रैविटी जोन, गोवा

अग गोवा जाने का प्लान बना रही हैं तो वहां बीच पर घूमने के अलावा बंजी जंपिंग का भी लुत्फ उठाएं. गोवा का ग्रैविटी ज़ोन बंजी जंपिग के लिए काफी फेमस है. खास बात यह है कि यहां बंजी जंपिंग के लिए एक 25-मीटर ऊंची टावर बनाया गया है.

डेला एडवेंचर, लोनावला (महाराष्ट्र)

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...