आस्ट्रिया की राजधानी और यहां की सांस्कृतिक, आर्थिक व राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र वियना पर्यटन के लिहाज से हर उम्र के सैलानियों के लिए आदर्श डैस्टिनेशन है. अपनी नैसर्गिक प्राकृतिक खूबसूरती, शाही महलों, ऐतिहासिक धरोहरों, भव्य संग्रहालयों, दिलकश गार्डंस, संगीत के दिलचस्प ठिकानों, झरनों व फैंसी रैस्तरां से लैस वियना दुनियाभर से घूमने आए लोगों से हर सीजन में गुलजार रहता है.

20 लाख से ज्यादा की आबादी वाले इस शहर में वैश्विक महत्त्व की कई संस्थाएं - संयुक्त राष्ट्र संघ, ओपेक आदि के कार्यालय मौजूद हैं. यहां की नाइट लाइफ रंगीन, रोमांचक और शानदार है.

आप वियना जा कर 5 दिनों की सैर करना चाहते हैं तो इन दिनों में यहां ऐक्सप्लोर करने के सभी बेहतरीन विकल्प हम आप को बताते हैं.

युवाओं के लिए वियना है खास

पहले दिन की सैर :  वियना की शानदार सुबह और टैस्टी नाश्ते के बाद निकलिए सिटी सैंटर के लिए. यहां आने के लिए युवा सेगवे (एक खास तरह का इलैक्ट्रिक स्कूटर) लेना पसंद करते हैं. सेगवे के साथ वियना के मुख्य आकर्षण एक ही रूट पर एंजौय किए जा सकते हैं.

यहां स्टेट ओपेरा, वर्गगार्टन, होफबर्ग, सिटीहौल, पार्लियामैंट, बर्ग थिएटर, यूनिवर्सिटी, कोहले मार्केट, सैंट स्टीफन चर्च जैसी जगहें घूम सकते हैं. 12 साल से अधिक उम्र का कोई भी सैलानी किराए पर सेगवे ले सकता है.

आप को अगर सेगवे पसंद न आए तो वियना का ‘फ्री टूअर्स’ विकल्प भी है. इस में सर्टिफाइड टूरगाइड एक फिक्स्ड पौइंट पर पर्यटकों को मिलते हैं और ये शहर की प्रमुख जगहों की मनोरम सैर कराते हैं. यात्रा के आखिर में आप उन्हें भुगतान कर सकते हैं. मजे की बात यह है कि आप को टूर पसंद आए या न आए, पेमैंट की कोई पाबंदी नहीं है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...