मोरक्को का सब से बड़ा शहर कैसाब्लांका इन दिनों अफ्रीका महादेश की वित्तीय राजधानी बनने जा रहा है. ऐसा हो भी क्यों नहीं, जहां अन्य अफ्रीकी देश आतंकवाद व गृहयुद्ध में तबाह हो रहे हैं, वहीं मोरक्को में निर्माण, बैंकिंग, दूरसंचार और ऊर्जा के क्षेत्र में भारी निवेश हो रहा है. इस कारण फ्रैंच भाषा प्रचलित मोरक्को अब अंगरेजी वाले अन्य अफ्रीकी देशों को कड़ी चुनौती दे रहा है. मोरक्को अब पूरे अफ्रीका का स्थापित बिजनैस हब का दरजा पाने को है.

2015 में मोरक्को को अफ्रीकी क्षेत्र का सब से सुरक्षित देश घोषित किया गया था. ग्लोबल फाइनैंशियल सैंटर इंडैक्सन ने भी मोरक्को को अफ्रीका का दूसरा फाइनैंशियल हब करार दिया था.

travel in hindi

देश के राजा मोहम्मद की दूरदर्शिता के कारण ही मोरक्को इतनी तरक्की कर पाया है. उन्होंने देश के बिजनैस माहौल को सुधारने का सुझाव दिया था, जिसे वहां के निजी क्षेत्र, जैसे निजी बैंक, निर्माण, दूरसंचार व ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों ने अपनाया है.

पहले ज्यादातर यूरोप की अर्थव्यवस्था पर आश्रित रहने वाली मोरक्को की कई कंपनियों ने अब अपनी नीति में बदलाव करते हुए वापस वहीं अपना ध्यान केंद्रित कर रही हैं. मोरक्को की अर्थव्यवस्था की आत्मनिर्भरता का यूरोप के आर्थिक पतन से कोई लेनादेना नहीं है. अफ्रीका भी बदल रहा है और कुछ देशों को छोड़ दें, तो अन्य देश तेजी से तरक्की को प्रयासरत हैं.

पिछले एक दशक में अफ्रीका में काफी बदलाव आए हैं. यही नहीं, अर्थव्यवस्था में अफ्रीका ने यूरोप से भी तेज छलांग लगाई है. यह मोरक्को के लिए अच्छा ही है कि उस ने इस बात को जल्द ही समझ लिया कि अपने छोटे उद्योगों पर अधिक निर्भरता उस के पिछड़ेपन का कारण बन सकती है, इसलिए वह अब अंतरमहादेशीय पार्टनरशिप पर ध्यान दे रहा है.

travel in hindi

मोरक्को में उन कंपनियों व प्रतिष्ठानों के लिए ऐसा पारिस्थितिक तंत्र तैयार हो रहा है जो अफ्रीका में निवेश करने को इच्छुक हो. इसी के तहत 2014 में कैसाब्लांका वित्तीय नगरी की स्थापना की गई, जो मल्टीनैशनल कंपनियों की पसंदीदा बनती जा रही है.

यही नहीं, अफ्रीका में निवेश करने आने वाली कंपनियों के लिए मोरक्को सब से अच्छा एंट्री पौइंट हो सकता है क्योंकि यहां से कंपनियां अफ्रीकी महादेश की आर्थिक व्यवस्था को बेहतर तरीके से समझ पाती हैं. फ्रांसीसी उपनिवेश होने की वजह से मोरक्को का ध्यान ज्यादातर फ्रैंच बोलने वाले अफ्रीकी देशों पर ही था. इस वजह से वह अंगरेजी बोलने वाले नाइजीरिया और केन्या की तरह आर्थिक रूप से विकास नहीं कर पाया था. अब हालात बदल रहे हैं और वह नएनए अवसरों को तलाश रहा है. अगर ऐसा हुआ तो जल्द ही मोरक्को अफ्रीकी महादेश का न्यूयौर्क बन जाएगा.

travel in hindi

अफ्रीकी देशों की पिछड़ी छवि के विपरीत मोरक्को ने विकास, आधुनिकता व व्यापार के मोर्चों पर खुद को इस तरह ढाला है कि यह एक बड़ा बिजनैस हब बन कर उभर रहा है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...