अगर आप दिल्ली में रह रहीं हैं या फिर दिल्ली यात्रा पर निकली हैं तो ये खबर आपके लिये ही है. दिल्ली जाकर बिना किसी परेशानी के आप दिल्ली की महत्वपूर्ण जगहों की यात्रा कर सकती हैं. दिल्ली मेट्रो आपके लिये एक सौगात लेकर आई है.
दिल्ली मेट्रो की हेरिटेज लाइन को शुरू हुए काफी वक्त हो गया है लेकिन अभी कई लोग इस मेट्रो लाइन की खासियत से अंजान है, अगर आप भी कम समय में दिल्ली की ज्यादा से ज्यादा जगहों को देखना चाहती हैं, तो आपके लिए इस हेरिटेज लाइन पर बहुत कुछ है खास. कश्मीरी गेट से बदरपुर (वायलेट लाइन) वाली मेट्रो से आप पुरानी दिल्ली की सैर कर सकती हैं. आइए हम आपको बताते हैं क्या है घूमने के लिए खास जगह.
कश्मीरी गेट
आप कश्मीरी गेट उतरकर चांदनी चौक जा सकती हैं. यहां पर आपको दिल्ली फूड वौक, ओल्ड दिल्ली बाजार वौक एंड हवेली विजिट जैसी खास जगहों को देख सकती हैं. यहां उतरकर आप चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर होने वाली भीड़ से बच जाएंगी.
लाल किला
हेरिटेज लाइन से पहले आपको लालकिला देखने के लिए चांदनी चौक उतरना पड़ता था, लेकिन हेरिटेज लाइन से आप कश्मीरी गेट से अगला स्टेशन लालकिला उतर सकती हैं. यहां लालकिला देखने के साथ आप चांदनी चौक बाजार में भी घूम सकती हैं.
जामा मस्जिद
लाल किले से अगला स्टेशन है जामा मस्जिद. शुक्रवार को यहां की रौनक देखते ही बनती है. जामा मस्जिद से कुछ दूरी पर राजघाट भी है. आप गांधी स्थल भी देख सकती हैं.
दिल्ली गेट
अगर आपको किताबें खरीदनी है, तो आप दिल्ली गेट उतरकर दरियागंज बुक मार्केट में जा सकती हैं. यहां आपको कम कीमत पर किताबे मिल जाएगी. आप यहां पर स्ट्रीट फूड का मजा भी ले सकती हैं. आसपास आपको ‘खूनी दरवाजा’ टूरिस्ट स्पोर्ट भी मिलेगा. मुगलकालीन में यहां पर कई हत्याएं हो चुकी है, इस वजह से इसे खूनी दरवाजा कहा जाता है.
आईटीओ
आईटीओ उतरकर आप डौल म्यूजियम, नेशनल चिल्ड्रेन म्यूजियम समेत कई अखबारों के दफ्तर देख सकती हैं. आपको यहां खाने-पीने के कई औप्शन मिल जाएंगे.
मंडी हाउस
आप अगर साहित्य और कला के प्रेमी हैं, तो मंडी हाउस आपके लिए सबसे बेस्ट लोकेशन है. आप यहां पर नेशनल स्कूल औफ ड्रामा, कमानी औडिटोरियम में जाकर प्ले यानी नाटक देख सकती हैं. इसके अलावा यहां बैठने के लिए कई जगह हैं, जहां आप ग्रुप के साथ मस्ती कर सकती हैं.