आज का हमारा यह लेख थोड़ा अलग है क्योंकि इस बार हम बात यात्रा की तो जरूर करेंगे लेकिन इस बार हम ऐसे कैफे के बारे में बात करेंगे जहां हमें मेन्यू में हर प्रकार की बुक्स उपलब्ध होती है. सोचिए, अगर आप किसी ऐसे कैफे में जाती हैं, जहां पर आपको खाना नहीं किताबे और्डर करनी होती है. आप वहां जाकर बुक मेन्यु उठाती हैं और अपनी पसंद की बुक और्डर करती हैं. फिर तुरंत और्डर की गई किताब आपके सामने हाजिर होती है. सोचिए कितना अजीब होगा ना ये दृश्य.

एक और खास बात वहां हम अपने पसंद की डिश का लुत्फ भी उठा सकते हैं. वहां पढ़ने-लिखने के साथ खाने-पीने का भी भरपूर इंतजाम है. यहां हम विदेश के किसी कैफे की बात नहीं कर रहे, बल्कि भारत मौजूद कैफे के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें बुक कैफे कहा जाता है. आइए, जानते हैं उन शानदार बुक केफै के बारे में.

कैफे वौन्डरलस्ट, गुरुग्राम

travel in hindi

कैफे वौन्डरलस्ट एक ट्रैवल कैफे है जहां ढेरों ट्रैवल बुक्स और मैग्जीन्स मौजूद हैं. यहां आकर आप अपनी अगली ट्रिप प्लान कर सकती हैं. साथ ही आप यहां स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाते हुए ट्रैवल एडवाइजर से बात भी कर सकती हैं.

कौफी कप, सिकंदराबाद

इस बुक कैफे में कौफी टेबल बुक्स की लाइब्रेरी होने के साथ ही आप यहां से किताबें खरीद भी सकती हैं. तथा आप यहां के अजीबों गरीब माहौल में कौफी के साथ साथ बुक रीडिंग का आनंद ले सकती हैं.

कैफे स्टोरी, कोलकाता

इस कैफे का सेकंड फ्लोर पूरी तरह से किताबों से भरा पड़ा है लिहाजा अगर आप किताबी कीड़ें हैं तो यह जगह आपके लिए ही है. साथ ही इस कैफे में इटैलियन और कौन्टिनेंटल खाने के साथ फ्री वाई-फाई भी मिलता है.

travel in hindi

पगडंडी, पुणे

जैसा की नाम से पता चल रहा है इस कैफे में ऐसे लोगों को प्रमोट किया जाता है जिन्हें कम लोग जानते हैं. इस कैफे में नए और कम मशहूर लेखकों और पब्लिशर्स की किताबों को जगह दी जाती है. साथ में चाय और नाश्ता तो है ही.

लिटराटी, गोवा

अगर आप गोवा में बीच और चर्च देखकर थक चुकी हैं और कुछ अलग देखना चाहती हैं तो आप इस कैफे में अपना टाइम बिता सकती हैं. इस बुक कैफे में नई और पुरानी हर तरह की किताबों के साथ अच्छा खाना भी मिलता है.

कैफे बुकवर्म, लखनऊ

लखनऊ में यह कैफे महज 4 साल पहले 2013 में शुरू हुआ था. इस कैफे की खासियत यह है कि आप यहां एक अच्छे ऐंबियंस में बैठकर फ्री में किताबें पढ़ सकती हैं.

VIDEO : फंकी पाइनएप्पल नेल आर्ट

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...