घूमने-फिरने के शौकीन ज्यादातर लोग ऐसी जगहों पर घूमना पसंद करते हैं. जहां पर उन्हें नाइटलाइफ को एंज्वाय करने का मौका मिले. वहां जाकर आप दिन में ही नहीं रात में भी घूम सके जिससे आपकी ट्रिप का मजा दुगुना हो जाए. खास कर ये ट्रेंड युवाओं के बीच ज्यादा प्रचलित है युवाओं का सोचना होता है कि कितना पैसा वसूल कर ट्रिप को आनंदमय बनाया जा सके. इसलिये आजकल के युवा नाईट लाईफ को जीने वाली जगहों की ओर आकर्षित होते दिख रहे हैं.

अब तो आप समझ ही गए होंगे की हम किन जगहों के बारे में बता करेंगे. आज हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां रात नहीं होती. उस जगह का नाम है फिनलैंड. यहां की कल्चर, स्पोर्ट हर कुछ अपने आप में नायाब है, तो चलिये जानते हैं इस जगह के बारे में.

travel in hindi

इतना खास है फिनलैंड

फिनलैंड में दिन और रात का चक्कर बहुतों को समझ नहीं आएगा. यहां कुछ इलाकों में 23 घंटे सूरज उगता है और कुछ जगहें ऐसी भी हैं, जहां 51 दिन तक रात रहती है. फिनलैंड के बारे में कई और ऐसी बातें हैं, जो आपको हैरान कर सकती हैं. यहां मई से अगस्त के महीने में सूर्यास्त नहीं होता. यानी रात के वक्त भी सूरज आसमान में चमकता रहता है.

बस, उसका रंग संतरी हो जाता है. दिसंबर-जनवरी के महीने में फिनलैंड के कई इलाकों में सूरज ही नहीं उगता. मोबाइल बनाने वाली कंपनी नोकिया और दुनिया को एंग्री बर्ड्स देने वाली रेवियो कंपनी फिनलैंड की ही हैं. इतना ही नहीं, फिनलैंड ने ही दुनिया को पहला इंटरनेट ब्राउजर दिया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...