हम सभी को अपने रोजमर्रा के व्यस्त जीवन से राहत के लिये छुट्टियों की जरूरत होती है, जहां हम आपने शरीर को थोड़ा आराम दे सकें और दोबारा से रोजमर्रा के काम पर दोगुनी उर्जा के साथ लौट सके. ऐसे में आपको अपने मन के साथ साथ आत्मा की भी शांति चाहिये तो आप जौर्डन की यात्रा जरूर करें.
हम में से बहुत से लोग ऐसे हैं, जो दूसरे लोगों को स्विमिंग करते हुए देखकर काफी खुश हो जाते हैं. उनका मन भी पानी में गोते लगाने का करता है, लेकिन किसी डर के चलते वो पानी में नहीं जाते. आज हम आपको ऐसे समुद्र के बारे में बताने में जा रहे हैं, जहां स्विमिंग न जानने वाले लोग भी आसानी से स्विमिंग कर सकते हैं और ऐसा करने के लिए उन्हें किसी लाइफ जैकेट की भी जरूरत नहीं है.
इस समुद्र का नाम है डेड सी. डेड सी जौर्डन और इजरायल के बीच में है. इस समुद्र को साल्ट सी भी कहा जाता है.
इस वजह से कहते हैं डेड सी
इसका नाम डेड (मृत) सी इसलिए पड़ा, क्योंकि यहां के आस-पास की सभी चीजें मृत हैं. यहां न तो कोई पेड़-पौधा है और न ही कोई घास. यहां तक कि इसमें कोई मछली भी नहीं है. इसके पीछे कारण यह है कि इस सागर का पानी औसत से आठ गुणा ज्यादा क्षारीय या खारा है, इसलिए इसे खारे पानी का समुद्र या झील भी कहा जाता है. यह पूर्व में जौर्डन की सीमा को छूता है, वहीं पश्चिम से इजरायल की सीमा के पास है.
इसमें कई जहरीले खनिज लवण जैसे मैग्नीशियम क्लोराइड, कैल्शियम क्लोराइड, पोटेशियम क्लोराइड आदि भारी मात्रा में पाए जाते हैं. इन सभी लवणों की अधिकता के कारण यह सागर पौधों और जीवों के रहने के अनुकूल नहीं है. इस सागर के पानी का इस्तेमाल न तो पीने के लिए किया जा सकता है और न ही उसे किसी अन्य काम में. डेड सी 67 किलोमीटर लंबा और 18 किलोमीटर चौड़ा है. इसकी गहराई 377 मीटर (लगभग 1237 फुट) है. यह इस दुनिया की सबसे गहरी खारे पानी की झील है.
इस वजह से नहीं डूबता कोई
पानी में नमक की मात्रा अधिक होने के कारण इसमें व्यक्ति डूबता नहीं है. इसी कारण लोग इस समुद्र में तैरना पसंद करते हैं. बाकी समुद्रों के मुताबिक यह काफी अलग है. अपनी इसी खासियत के कारण यह समुद्र दुनियाभर में मशहूर है. दूर-दूर से लोग इस समुद्र में आते हैं और खूब एन्जौय करते हैं.
VIDEO : ये हैं वो 6 बातें जिन से चिढ़ते हैं आपके पति
ऐसे ही मजेदार वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.