वैलेंटाइन वीक चल रहा है और ऐसे में आसपास का माहौल रोमांटिक लग रहा है. मार्केट में भी चहल-पहल दिखाई दे रही है. हर कोई वैलेंटाइन को अपने ही अंदाज में स्पेशल बनाने में लगा हुआ है. कोई कहीं शौपिंग की योजना बना रहा है तो कोई कहीं घमने की ताकि वह अपने पार्टनर के साथ कुछ खास लम्हों को शांति से जी सके. ऐसे में रोमांटिक डेस्टिनेशन पर कपल्स की भीड़ देखी जा सकती है. आज हम आपको दुनिया की ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दिल के आकार की बनी हुई है और कपल्स यहां आकर खूब इंजौय करते हैं.
कागोशिमा (जापान)
जापान में कागोशिमा (Kagoshima) के अममी ओशिमा ( Amami Oshima ) के तटसुगो-को (Tatsugo cho ) के तट पर दिल का नजारा सिर्फ कुछ समय के लिए ये नजारा देखने को मिलता है. ये दृश्य दिनभर में कुछ ही वक्त के लिए दिखता है, जब समुद्र की लहरें कम होती हैं. क्योंकि यहां पत्थरों पर ऐसे गड्ढे है जो जब पानी से भर जाते हैं तो दिल की तरह लगते है ऐसे में आप भी यहां आकर अपने पार्टनर के साथ इंजौय कर सकती हैं.
लश की पहाड़ी (कजाकिस्तान)
कजाकिस्तान के लश की पहाडियों में एक ऐसा जगह जो हूबहू दिल के आकार है तथ इसमें एक तीर की तरह दिखने वाला आकार भी है. यह जगह अपने हार्ट शेप के झील के कारण जानी जाती है. आपको बता दे कि यह जगह बेहद खूबसूरत है.
नोगी-मची (जापान)
यह जापान देश का सबसे बड़ा वौटर रिज़र्व है और नोगी-मची (Nogi Machi) में स्थित है. यहां से कई शहरों में पानी सप्लाई होता है. यहां लोगों के लिए वौटर स्पोर्ट्स, पैराग्लाइडिंग और हौट एयर बैलून जैसे एडवेंचर गेम भी यहां मौजूद हैं. यहां पर एक जगह ऐसा है जो दिल का आकार का है जिसे यहां आने वाले सैलानी खूब पसंद करते हैं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन