सर्दियों में हिल स्टेशन पर घूमने का एक अलग ही मजा होता है. ज्यादातर लोग घूमने के लिए मसूरी, मनाली, शिमला जाना पसंद करते हैं. अगर आप भी इन छुट्टियों में हिल स्टेशन जाने की प्लानिंग कर रही हैं, तो हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहीं हैं, जो खूबसूरती के मामले में किसी और हिल स्टेशन से कम नहीं है. उत्तराखंड में वो बेहतरीन हिल स्टेशन है भीमताल.

भीमताल से ही लगी एक और सुन्दर प्राकृतिक झील नौकुचियाताल है, भीमताल से चार किमी की दूरी पर स्थित यह झील अपनी प्राकृतिक बनावट के कारण दर्शनीय है. नौकोनो में बटी इस झील में ही गुलाबी कमल फूलों का एक छोटा-सा तालाब कमल तालाब के नाम से जाना जाता है.

travel

सात झीलों का समूह

भीमताल से ही लगभग 10 किमी की दूरी पर स्थित सात झीलों का एक समूह है जिसे सातताल के नाम से जाना जाता है, यह झील नलदमयनती ताल मछलियों की जल क्रीड़ा व चाय के पौधे की नर्सरी के लिए प्रसिद्ध है. गरूड़ ताल एकान्त व आम जनता की हलचल से दूर स्थित है. सातताल क्षेत्र बांज के जंगलों से आच्छादित होने के कारण आज प्रकृति के काफी नजदीक नजर आता है. साथ ही यह क्षेत्र विभिन्न प्रजातियों की तितलियों को देखने का सर्वोत्तम स्थान है.

भीमताल के आस पास के स्थान

पर्यटक यहां आकर विक्‍टोरिया बांध देख सकते हैं जो भीमताल झील के अंत में बना हुआ है. बांध बेहद लुभावने दृश्‍य प्रदान करता है. पर्यटक, यहां एक मछलीघर भी देख सकते हैं जो कि भीमताल झील पर स्थित एक द्वीप पर बना हुआ है. यह झील हिमालय की कई ट्रांस चिडि़यों को आकर्षित करती है और उत्‍साही पर्यटकों को यहां नौका विहार की सुविधा भी प्रदान की जाती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...