चोरी के मामले अकसर सामने आते रहते हैं. कभी बसों व मैट्रो में तो कभी राह चलते. ये चोर इतने शातिर होते हैं कि कैमरों की आंखों में भी धूल झोंक देते हैं. मैट्रो में कैमरे की निगरानी के बावजूद चोर बड़ी सफाई से चोरी कर जाते हैं.

ऐसे ही चोरी का शिकार होते बची काजल शर्मा. दरअसल काजल रोजाना अपने औफिस के लिए मैट्रो का रूट फौलो करती है. काजल का कहना है कि रोजाना की तरह उस दिन भी वह औफिस मैट्रो से जा रही थी. काजल अपने साथ अपना लैपटौप बैग और साथ में एक छोटा हैंडबैग कैरी करती है.

आमतौर पर मौर्निंग में मैट्रो में भीड़ होती है. काजल भी उसी भीड़ का हिस्सा थी. काजल ने लैपटौप बैग कंधे पर लटकाया हुआ था और दूसरा बैग उस के हाथ में था. कानों में ईयरफोन लगाए हुए काजल म्यूजिक में इतनी खोई हुई थी कि मैट्रो के शोर का उस पर कोई असर नहीं था.

उस शोर के बीच कोई काजल के बैग पर नजर रखे था. एकदो बार बैग पर हाथ लगने पर काजल ने पीछे मुड़ कर देखा और भीड में लगने वाली धक्कामुक्की समझ कर नजरअंदाज कर दिया. लेकिन थोड़ी ही देर बाद काजल को महसूस हुआ कि किसी का हाथ था जो धीरेधीरे उस के बैग के अंदर जा रहा था. काजल ने तिरछी नजरों से उस व्यक्ति के हाथ को देख लिया और मौका पाते ही उस का हाथ झट से पकड़ कर चिल्लाने लगी. तभी मैट्रो में मौजूद लोगों ने उस चोर को पीटना शुरू कर दिया और उसे सीआईएसएफ वालों के हवाले कर दिया.

काजल ने तो अपना लैपटौप चोरी होने से बचा लिया लेकिन जरूरी नहीं कि इन शातिर चोरों से हम हमेशा ही बच जाएं. हम चोरों को तो रोक नहीं सकते लेकिन अपने समान को चोरी होने से जरूर बचा सकते हैं. सफर के दौरान अधिकतर चोरियां बैगों से होती हैं.

अब आप के मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि बैग तो बैग होते हैं, चोरों से इन बैगों को बचाया कैसे जाए? तो चलिए जानते हैं कुछ सावधानियों के बारे में जो भीड़भाड़ में बैग के अंदर रखे सामान को चोरी होने से बचा सकते हैं.

डोरी वाला बैकपैक

आप के बैकपैक में 2 डोरियां लगी हों.  इस से आप का सामान चोरी होने से बच सकता है. जब आप बैग बंद करेंगे और ये डोरियां आप के बैग की जिप से जुड़ी होंगी तो बैग बंद करने के बाद आप इन डोरियों को अपनी कमर पर बांध सकते हैं. इस से जब भी कोई आप का बैग खोलने की कोशिश करेगा, खोल नहीं पाएगा और आप को पता चल जाएगा कि कोई आप का बैग खोलने की कोशिश कर रहा है.

अलार्म वाला बैकपैक

आप चाहें तो अपने बैग के ऊपर एक ऐसा डिवाइस सैट कर सकते हैं जिस को टच करते ही अलार्म बजना शुरू हो जाए.यदि आप मैट्रो या बस में सफर कर रहे हैं तो आप इस डिवाइस को औन कर सकते हैं ताकि कोई भी आप के बैग की जिप को हाथ लगाए, तो यह अलार्म बजना शुरू हो जाए.

लौक बैकपैक

बैग में लौक लगाने का आइडिया सब को पता होता है, लेकिन बात जब आसपास जाने की होती है तो हम इस आइडिया को नजरअंदाज कर देते हैं.

अगर आप औफिस जा रही हैं और आप के बैग में लैपटौप है या और कोई कीमती सामान, तो आप इस लौक का इस्तेमाल जरूर करें. इस से आप पूरे रास्ते निश्चिंत हो कर जाएंगी और आप का सामान भी सुरक्षित रहेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...