अफ्रीका एक ऐसा महाद्वीप है जो कि अपने आप में अनोखा है, क्योंकि यहां के ज्यादातर भू भाग पर जंगल और रेगिस्तान है, लेकिन अफ्रीका के कुछ जगह ऐसे भी हैं जहां लोग घूमने के लिये बेकरार रहते हैं. अगर आप अफ्रीका में छुट्टियां बिताने की योजना बना रही हैं तो हम आपको बताते हैं अफ्रीका की कुछ खास जगहों के बारे में, जहां जाकर आप अपना न्यू ईयर रंगीन और खुशनुमा बना सकती हैं.
केपटाउन
केपटाउन में यूरोपीय और अफ्रीकी आबादी का आंकड़ा लगभग बराबर है, लेकिन विश्व के बेहद खूबसूरत माने जाने वाले शहर केपटाउन की शान निराली है. ऊंचे पहाड़ मनोरम समुद्री किनारों का मजा लेना है तो यहां आपका स्वागत है. साथ ही ये दक्षिण अफ्रीका का सबसे पुराना शहर भी है. यहां का चपटा टेबिल माउंट, अंगूर के बगीचे और बीच आपके मन में बस जाएगा.
जोहांसबर्ग
‘द सिटी औफ गोल्ड’ के नाम से मशहूर ये शहर दक्षिण अफ्रीका का सबसे बड़ा शहर भी है. अगर आप दक्षिण अफ्रीका को गहराई से समझना चाहती हैं, तो जोहांसबर्ग में घूमकर आपको अंदाजा हो जाएगा.
पोर्ट सेंट जौन्स
पोर्ट सेंट जौन्स के उत्तर में स्थित ‘सिलाका नेचुरल रिजर्व’ एक छोटा समुद्री बीच है. यहां ऊदबिलाव और सफेद समुद्री चिडि़या बड़ी संख्या में पाई जाती हैं, तो अगर आपको वाइल्ड लाइफ में दिलचस्पी है, तो यहां घूम सकती हैं. डटबस, उमटाटा या लुसिकीसिकी से बस द्वारा पोर्ट सेंट जौन्स तक पहुंचा जा सकता है.
लोकम टिस्ट्री म्यूजियम
इस म्यूजियम में अफ्रीका का इतिहास छिपा हुआ है. डरबन में अंर्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा है और यहां से दक्षिण अफ्रीका के विभिन्न बड़े शहरों के लिए बस एवं रेल सेवा भी उपलब्ध है. ‘गार्डन रूट’ भी घूमने फिरने अच्छी जगह है. यहां विशाल येलावुड के वृक्ष, जंगली वनस्पतियां काफी मात्रा में मिलती है.
सनसिटी
सन सिटी के प्रमुख आकर्षणों में यहां के भव्य होटल, सुंदर वौटर गार्डन्स, गोल्फ कोर्स, गैंबलिंग हौल्स, खूबसूरत कसीनो और बेहतरीन मनोरंजक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां शामिल हैं. यहां पूरे साल रौक स्टार परफौर्म करते हैं.
ब्लू ट्रेन का शाही जलवा
दक्षिण अफ्रीका में अगर आप जंगल सफारी करने के लिये जाती हैं, तो यह सफारी यात्रा आप बेहद आरामदेह ट्रेन में बैठकर भी तय कर सकती हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं, दुनिया की सबसे आराम की सवारी माने जाने वाली, ‘ब्लू ट्रेन’ की. अब यह हमारी देशी पैलेस औन व्हील्स से ज्यादा आरामदायक है या नहीं, यह तुलना करनी थोड़ी मुश्किल है. लेकिन इतना तय है कि ब्लू ट्रेन को पटरियों पर शाही सवारी की मिसाल के रूप में दुनियाभर में जाना जाता है. दुनियाभर के कई शासकों, राष्ट्राध्यक्षों वगैरह ने इस रेल यात्रा का आनंद उठाया हुआ है.
रोमांच की बात करें तो यह ट्रेन पहाड़ों के चारों तरफ से नहीं बल्कि पहाड़ों के बीचों-बीच चलती है. यह ट्रेन आपको ऐसे सफर पर लेकर जाती है, जहां पेड़ के नीचे बैठा चीता (जो हमारे देश में अब देखने को भी नहीं बचा) आपको लगातार देखता है, जहां हाथियों का झुंड और जंगली जानवरों का इलाका है. जहां बड़ी-बड़ी चट्टानें, समतल मैदान, झरने, घाटियां और विभिन्न प्रकार के खिलते फूल है.
ये ट्रेन यात्रा दक्षिण अफ्रीका की राजधानी केप टाउन से लेकर प्रिटोरिया तक और जिम्बाब्वे के मशहूर विक्टोरिया फौल तक सफर कराती है. 110 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली यह ब्लू ट्रेन महज 84 यात्रियों को लेकर चलती है.
हनीमून के लिए लोकप्रिय
वाटरफौल्स से बनने वाला कुहासा बीस किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता है. इसी तरह उसकी गर्जना भी बहुत दूर से सुनी जा सकती है. सौ मीटर नीचे पानी के गिरने से बाद उठने वाली बौछारें काफी हद तक उस इलाके में मौजूद रेनफौरेस्ट को बनाए रखने के लिए जिम्मेदार हैं. नजारा तब और खूबसूरत हो उठता है जब अलग-अलग कोण से इंद्रधनुष पानी के ऊपर देखने को मिलते हैं. यह दक्षिणी अफ्रीका के सबसे पसंदीदा पर्यटक स्थलों में से एक है.
यह दुनियाभर में हनीमून के लिए भी यह सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है. जाम्बेजी नदी में क्रूज, गेम रिजर्व व सफारी यहां के अन्य आकर्षण हैं. नवंबर से अप्रैल का समय यहां काफी गरम, उमस भरा व भीगा होता है. मार्च व अप्रैल की बाढ़ में यह अपने पूरे प्रवाह पर होता है लेकिन इसकी बौछारें इतनी तेज होती हैं कि आपको दूर-दूर तक गीला कर देती हैं और उसे देख पाना तक मुश्किल हो जाता है.
विक्टोरिया फौल्स मौज मस्ती का जगह
विक्टोरिया फौल्स के लिए अफ्रीका में सभी प्रमुख स्थानों से आसानी से पहुंचा जा सकता है. विक्टोरिया फौल्स के ही नाम से शहर इस प्रपात से थोड़ा ही दूर है, जहां रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा, दोनों हैं. दक्षिण अफ्रीका, जिंबाब्वे, जांबिया, बोत्सवाना आदि जगहों से सीधे संपर्क में है. वैसे तो यहां पूरे सालभर जाया जा सकता है. यह समय न केवल फौल्स का बेहतर आनंद देता है बल्कि इन दिनों राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, तार से बंधकर प्रपात के ऊपर उड़ने और अन्य कई हवाई करतबों जैसी बाकी रोमांचक गतिविधियां भी हो सकती है.
दिसंबर से जनवरी में फौल्स अपने सबसे निचले और अप्रैल में अपने सबसे उफानी स्तर पर होता है. दक्षिण अफ्रीका में प्रीटोरिया से एक विशेष लक्जरी ट्रेन भी चलती है जो तीन दिन में पीटर्सबर्ग पहुंचाती हैं जहां से विक्टोरिया फौल्स के नजारे को देखने के लिए दो घंटे की विशेष उड़ान होती है. इसके अलावा भी कई टूर पैकेज हैं जिनमें विक्टोरिया फौल्स के अलावा आस-पास के गेम रिजर्व व सफारी भी शामिल है.