कुछ लोगों को ट्रवेल करना बेहद पसंद होता है. कभी राजस्थान की रेत की सैर तो कभी जंगल की हरियाली का मजा लेने ये लोग निकल पड़ते हैं बिना ये सोचे कि ऐसी जगहों पर जाने के लिए आपको विशेष तैयारी की जरूरत होती है. एक जंगल और उसके वाइल्डनेस एन्वायरमेंट में कभी भी बिना योजना बनाएं नहीं जाना चाहिए. अगर आप जंगल को जानती हैं तो भी एक-दूसरे के साथ रहना जंगल में सैर के मजे को दोगुना कर देता है. यहां हम कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जो जंगल में ट्रेवल करने जाते वक्त आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.
अगर आप कभी किसी ऐसे एरिया में ट्रेवल करने वाली हैं जहां पर फोन, पुलिस और इनफ्रास्ट्रक्चर नहीं है तो आपको किसी को इनफौर्म करना जरूरी है कि आप कहां जा रहे हैं और आप कितने टाइम तक वहां से लौटकर आ पाएंगे. आपको ये भी इनफौर्म करना होगा कि आप कब तक सुरक्षित आ सकते हैं .
तैयारी का मतलब सिर्फ यह नहीं है कि आप अपनी ट्रिप के लिए क्या लेकर जा रही हैं. तैयारी का मतलब ये भी है कि आप उस जगह को कितना जानती हैं. इसलिए अपनी ट्रिप पर जाने से पहले आप थोड़ी रिसर्च जरूर कर लें और जहां जाएं वहां के वेदर कंडीशन्स और खतरों के बारे में पहले से ही पता कर लें.
जिस एरिया में आप ट्रेवल करने वाली हैं उसके बारे में आपको जानकारी नहीं है तो एक लोकल गाइड हमेशा अपने पास रखें. इन गाइड्स को अकसर ऐसे रास्तों की जानकारी होती है जो मुसीबत में आपके काम आ कर सकते हैं.