हमारे लिए कम जनसंख्या वाले क्षेत्र के बारे में सोचना थोड़ा मुश्किल होगा. खासकर की शहर में रहने वालों के लिए जहां हर तरफ वे भीड़ और बड़ी बड़ी इमारतों से घिरे रहते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं भारत के ही कुछ खास, कमजनसंख्या वाले, शांत और गुप्त प्राकृतिक दृश्य वाले क्षेत्रों के बारे में. स्पिति में बसा किब्बर गांव दुनिया में सबसे ऊंचाई पर बसा गांव है.

किब्बर गांव बहुत सारी चीज़ों की वजह से यूनीक है. यह सबसे ऊंचाई पर बसा गांव होने के साथ-साथ दुनिया का सबसे ऊंचा क्षेत्र है जहां वाहनों की आवाजाही आराम से होती है.

सबसे दिलचस्प होता है, यहां पर बने घरों को देखना जो पहाड़ों की उंचाई पर बड़ी ही खूबसूरती से बसे हुए हैं. यहां पर एक बौद्ध मठ भी है जो गांव के सबसे शीर्ष बिंदु पर स्थित है. हालांकि किब्बर का यह मठ उतना बड़ा नहीं है, पर जहां यह बसा है, वह स्थान पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

किब्बर गांव में अगर आप कुछ दिनों के लिए रहना चाहते हैं, तो वहां कुछ लौज और गेस्ट हाउस भी हैं. हालांकि, क्ये मठ जो रास्ते में ही पड़ता है, और किब्बर गांव की पूरी यात्रा आप काजा से सिर्फ एक दिन में ही पूरी कर सकते हैं.

किब्बर गांव पहुंचें कैसे?

काजा से किब्बर गांव के लिए चलने वाली एच.आर.टी.सी की सिर्फ एक ही बस की सुविधा उपलब्ध है, जिसके द्वारा आप एक घंटे का सफर तय कर इस गांव तक पहुंच सकते हैं. आपके लिए बेहतर होगा, अगर आप काजा से ही कोई प्राइवेट टैक्सी या कैब बुक कर के यहां की यात्रा करें क्योंकी एच.आर.टी. सी की बस यात्रा द्वारा आप क्ये मठ की यात्रा नहीं कर पाएंगे, इसलिए बेहतर होगा की आप कोई निजी कैब बुक करा लें जो आपके लिए आरामदायक भी होगा. पर अगर एडवेंचर माइंडेड हैं तो बस ही ऑप्ट करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...