किताबें पढ़ने का शौक बहुत लोगों को होता है? सिर्फ कोर्स की ही नहीं अन्य जोनर की किताबें भी. जैसे फिक्शन, ऐतिहासिक किताबें, पोएट्री बुक्स, क्लासिक्स या किसी की ऑटोबायोग्राफी. कुछ लोग तो ऐसे दीवाने होते हैं कि एक सिटींग में एक किताब खत्म करके ही उठते हैं.

कॉमिक्स से लेकर नॉवेल्स तक, किताबें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं, क्योंकि ये आपसे झूठ नहीं बोलती. जब साथ कोई नहीं होता तब किताबें ही आपकी साथ होती हैं. इंसानी दोस्त कभी भी आपको छोड़ कर जा सकते हैं पर किताबें ऐसी दोस्त हैं जिन्हें जब तक आप खुद न छोड़ें, ये हमेशा आपके साथ रहती हैं.

मार्कस तुलियस सिसेरो ने भी कहा है ‘किताबों के बगैर कमरा वैसा ही है जैसा बिना आत्मा के शरीर.’ और आज हम आपको ऐसे ही कुछ कैफे के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां बस आप और आपकी किताबें होंगी और अगर आप अपनी किताबों के साथ कॉफी या चाय के मजे लेना चाहती हैं तो ये आपके लिए सबसे बेस्ट जगहे होंगी.

1. आइवी एंड बीन

यह एक खूबसूरत छोटी सी बेहद खास लाइब्ररी और इसे और खास बनाता है यहां का ऑस्ट्रेलियन फूड. आप यहां किताबें पढ़ने के साथ कुछ नया खाने का भी मजा ले सकती हैं. आप यहां से किताबें अपने साथ कुछ दिनों के लिए घर भी ले जा सकती हैं या फिर किसी दूसरी किताब से बदल भी सकती हैं.

पता: 119, सिशन हाउस, शाहपुर जाट, नई दिल्ली

समय: सुबह 11 बजे से रात के 11 बजे तक

2. चा बार

अपने शानदार इंटीरियर के साथ यह जगह आपको किताबें पढ़ने के माहौल के साथ 100 किस्म की चाय भी ऑफर करती है. चा बार ऑक्स्फर्ड बुकस्टोर का ही एक हिस्सा है. तो किताबों साथ अपने चाय के भी शौक को यहां आकर पूरा कीजिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...